भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन में आन -बान -शान से फहराया तिरंगा

@ कमल उनियाल उत्तराखंड

पूरे देश में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पौड़ी गढवाल के भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन में भी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। आजादी के बीर बलिदानो को नमन किया गया शहीदो को भावपूर्ण स्मरण कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया।

उत्तराखंड के पर्यटन नगरी लैन्सडौन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में तिरंगा फहराते ही भारत माता के जयकारो से वन परिसर गुंजायमान हो गया।

इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी स्पर्श काला ने कहा शहीदो के लम्बे संघर्ष और बलिदान के बाद देश को आजादी मिली है, उन्होने अमर शहीदो को नमन करते हुये उनके पदचिन्नो पर चलने का आह्वान किया। वन क्षेत्र अधिकारी विशन दत्त जोशी ने अमर शहीदो को याद कहा उनके बलिदान व संघर्ष के बाद हम चैन की साँस ले रहे है।

इस मौके पर वानकी, जल संरक्षण वनाअग्नि रोकथाम करने वाले वनकर्मी, जनप्रतिनिधियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे वन पंचायत सरपंच कमल उनियाल को जल संरक्षण कार्य के लिए, हरक सिंह दानू और कमलेश रतूडी को कार्यालय कार्य जनसहभागिता के लिए, वन आरक्षी संजय कंडारी और प्रमोद वर्मा को वन अग्नि घटनाओ में त्वरित कार्य करने के लिए, मटियाली रेंज के वन बीट अधिकारी सतेन्द्र रावत को वानकी और वनो के संरक्षण के लिए तथा विभिन्न रेंजो से आये वन दरागाओ वन आरक्षियो को वनाअग्नि और वानिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र से सम्मानित सरपंच और वनकर्मियो को अपने संदेश में प्रभागीय वन अधिकारी ने कहा अपने क्षेत्र में ईमानदारी ओर कर्मठता से कार्य करने वाले ही तिरंगे की सच्ची सलामी होती है।

इस अवसर पर रवीन्द्र सिह, रशिम खत्री सीमा नेगी प्रमोद कुमार, कुलदीप सिह गोपाल सिह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...