भूमिगत स्टोरेज टंकी से ₹1.4 करोड़ की फेंसिडिल बरामद: बीएसफ का बड़ा ऑपरेशन

@ नदिया दक्षिण बंगाल

सीमा सुरक्षा बल (BSF) दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 32वीं वाहिनी ने नशीली दवाओं की तस्करी पर करारा प्रहार करते हुए पश्चिम बंगाल की भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नदिया जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मझदिया कस्बे के नागहटा इलाके में एक बहुत बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन में 03 भूमिगत स्टोरेज टंकी से 62,200 फेंसिडिल की बोतलों की भारी मात्रा में खेप बरामद की गई जिसकी अनुमानित कीमत ₹ 1,40,58,444/- आँकी गयी है। फेंसिडिल की इतनी बड़ी खेप बरामद होने से तस्करों को बहुत बड़े नुकसान के रुप में देखा जा रहा है और उनका नेटवर्क पूरी तरह से हिल गया है।

24 जनवरी 2025 को सटीक और विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर BSF दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 32वीं वाहिनी की सीमाचौकी टूँगी के जवानों ने दोपहर 02.45 बजे नदिया जिले के मझदिया कस्बे के अंतर्गत नागहटा इलाके में एक संगठित घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस ऑपरेशन में BSF के अधिकारियों, जवानों और स्थानीय पुलिस प्रतिनिधियों ने पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ हिस्सा लिया।

तलाशी के दौरान जवानों ने 03 भूमिगत स्टोरेज टंकी का पता लगाया। इनमें से दो टंकी घने बगीचों के बीच छुपा कर बनाए हुए थे, जबकि एक टंकी सीजीआई शीट की झोपड़ी के नीचे बनाया गया था। बंकरों को खोलनें के बाद उनके अंदर से फेंसिडिल की बोतलों से भरी हुई पेटियां बरामद हुई, जिनके अंदर से 62,200 फेंसिडिल की बोतलें मिली व इनकी अनुमानित कीमत 1,40,58,444/- आँकी गई। फेंसिडिल की इतनी बड़ी खेप देखकर हर कोई हैरान रह गया।

इस बरामदगी ने क्षेत्र में सक्रिय तस्करी नेटवर्क की गहराई और उनके योजनाबद्ध षड्यंत्रों को उजागर कर दिया। जब्त की गई फेंसेडिल की खेप को आगे की क़ानूनी कारवाई के लिए सम्बंधित विभाग को सौंप दिया गया है।

BSF के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि सीमा सुरक्षा बल के जवानों की सतर्कता, साहस और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। आगे उन्होंने कहा कि तस्करों के इस जटिल नेटवर्क पर और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है, जिससे आने वाले समय में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...