@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व आई.पी.एस. अधिकारी एवं बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. आचार्य किशोर कुणाल एक कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील पदाधिकारी थे। स्व. किशोर कुणाल विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों से भी जुड़े रहे। स्व. आचार्य किशोर कुणाल ने महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव के पद पर रहते हुए विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यों को अंजाम दिया। उन्होंने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष पद पर रहते हुए अपने कार्यों को सफलतापूर्वक संपादित किया। अनके निधन से प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
सूबे में बेहतर यातायात व्यवस्था एवं रख-रखाव को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप के माध्यम से आमजन अब सड़कों की खराब स्थिति जैसे गड्डे, क्षतिग्रस्त किनारे और अन्य समस्याओं की रिपोर्ट विभाग को सीधे कर सकेंगे। यह ऐप पूरे राज्य में उपलब्ध होगा और लोगों को आसानी से सड़क संबंधित समस्याओं को साझा करने का एक प्लेटफार्म प्रदान करेगा।
नीतीश कुमार ने कहा कि ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप राज्य के सभी प्रखंडों के अनुरक्षणाधीन 65,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की सूची प्रदान करेगा। उपयोगकर्ता अपने प्रखंड की सड़क का चयन कर सकते हैं और गड्डों या अन्य समस्याओं की रिपोर्ट फोटो के साथ दे सकते हैं। ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ ऐप के माध्यम शिकायत दर्ज करने के बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा उस समस्या को तय समय सीमा में हल किया जाएगा और समस्या समाधान की स्थिति को भी ऐप के माध्यम से अपडेट किया जाएगा।
पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री खेल विकास योजनान्तर्गत राजेंद्रनगर, पटना में निर्मित खेल भवन-सह- व्यायामशाला समिति की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को खिलाड़ियों के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सजग एवं तत्पर रहने के निर्देश दिये।
जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई।उन्होंने सभी संवेदक से जमीन विवाद के कारण कार्य में आने वाले बाधा को दूर कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
पूर्णिया के जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सुरक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने शिक्षा कार्यालय द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों को गुणवतापूर्ण भोजन मुहैया कराएं तथा एमडीएम मेन्यू का शत- प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। साथ ही अधार कार्ड /आपार कार्ड निर्माण में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु ठोस कार्रवाई करें।
सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आइसीडीएस द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा के दौरान जिन योजनाओं में प्रगति कम थी, उन सभी में प्रगति लाने के लिये डीपीओ आइसीडीएस एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिये।
सीवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में राज्य में लागू शराबबंदी कानून को और अधिक सख्ती से लागू करवाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई। बैठक में सीमावर्ती जिला एवं सीमावर्ती राज्य के जिला वरीय प्रशासनिक पदाधिकारीगण शामिल हुए।