@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर और सुदृढ़ बनाने हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया, कोयम्बटूर के द्वारा पटना में अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल की स्थापना को लेकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया, कोयम्बटूर को अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल बनाने के लिये कंकड़बाग, पटना में 1.60 एकड़ जमीन 1 रूपये के टोकन राशि पर सशर्त लीज पर देने की स्वीकृति मंत्रिपरिषद् द्वारा 3 दिसम्बर 2024 को प्रदान की गयी है। शंकरा आई फाउण्डेशन इंडिया आंख के इलाज के लिये एक अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अस्पताल है जो अपने खर्च द्वारा इस भूमि पर अस्पताल का निर्माण एवं संचालन करेगा।
![👉](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/tf0/2/16/1f449.png)
नीतीश कुमार ने अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल की स्थापना को लेकर कहा कि इसमें आंख के सामान्य इलाज के साथ-साथ कॉर्नियोप्लास्टी, रेटिना डिटैचमेंट एवं आंख के कैंसर जैसी जटिल बीमारियों का भी इलाज हो सकेगा। इस संबंध में 75 प्रतिशत मरीजों का इलाज मुफ्त तथा 25 प्रतिशत का सशुल्क होगा। ढाई लाख रूपये प्रति वर्ष से कम आयवाले परिवार निःशुल्क चिकित्सा पा सकेंगे।
![👉](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/tf0/2/16/1f449.png)
सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के संवाद कक्ष में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। उन्होंने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आमलोगों/ रैयतों/किसानों का काम बिना किसी परेशानी के हो जाए और उन्हें राजस्व कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े, इसके लिए विभाग पूरी व्यवस्था को पारदर्शी और जवाब देह बनाने के लिए प्रयासरत है। भूमि विवादों को खत्म करने के लिए भूमि सर्वेक्षण सरकार की प्राथमिकता है। साथ ही कहा कि बिहार के सभी 38 जिलों के 534 अंचलों में भूमि सर्वेक्षण का काम तेजी से जारी है। भूमि सर्वेक्षण से ही भूमि संबंधी सारे दस्तावेज अद्यतन होंगे और जमीन को लेकर हो रहे लड़ाई-झगड़ों पर रोक लग पाएगी।
![👉](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/tf0/2/16/1f449.png)
पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने नव वर्ष, 2025 के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने क्यूआरटी एवं स्पेशल मोबाइल टीम को सक्रिय रखने, बाइकर्स गैंग पर सख्ती बरतने तथा गंगा नदी एवं अन्य नदियों में 31 दिसम्बर के संध्या 4 बजे से लेकर 01 जनवरी के संध्या 6 बजे तक सुरक्षा की दृष्टिकोण से मोटरबोट / नाव के परिचालन पर रोक हेतु निषेधाज्ञा का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
![👉](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/tf0/2/16/1f449.png)
जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में जीविका एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने नवसृजित एवं विकसित सार्वजनिक तालाबों के रख-रखाव तथा सतत् जीविकोपार्जन के तहत हर प्रखंड में एक-एक तालाब का पुनःसत्यापन तथा सभी अंचल अधिकारियों को जीविका भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
![👉](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/tf0/2/16/1f449.png)
किशनगंज के जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सोमवारीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने नीलाम पत्र वाद, आवेदनों / परिवाद, माननीय न्यायालय वाद, विभागीय कार्रवाई, लोक शिकायत आदि के निष्पाद पर चर्चा की गयी।
![👉](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/tf0/2/16/1f449.png)
बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बक्सर जिलांतर्गत प्रधान लिपिक / नाजीर की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभागायी कार्यान्वयन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
![👉](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/tf0/2/16/1f449.png)
नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जनता दरबार में आये कुल 16 फरियादियों की समस्याएं सुनी एवं समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को समुचित कार्रवाई के निर्देश दिये।
![👉](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/tf0/2/16/1f449.png)
भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के द्वारा जिले के पंचायत और ब्लॉक स्तर के निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।