बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के 42वें राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्णन विनोद चंद्रन ने शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव समेत कई वरीय अधिकारीगण शामिल हुए।
👉 नीतीश कुमार की अध्यक्षता में खान एवं भूतत्व विभाग के अंतर्गत अवैध खनन कर राजस्व चोरी करनेवाले खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई में सहयोग करनेवाले ‘बिहार योद्धाओं के सम्मान कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सम्मानित होनेवाले 24 बिहारी योद्धाओं के खाते में माऊस क्लिक कर पुरस्कार स्वरूप मिलनेवाली राशि हस्तांतरित की।
मालूम हो कि अवैध खनन कर राजस्व चोरी करनेवाले खनन माफियाओं की सूचना देनेवाले को यह राशि प्रदान की जा रही है। इसके तहत ट्रैक्टर की सूचना देनेवाले योद्धाओं को 5 हजार और ट्रक की सूचना देनेवाले योद्धाओं को 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि सम्मानस्वरूप राशि दी जा रही है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री-सह-खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित आपदा जोखिम न्यूनीकरण कैलेंडर एवं टेबुल कैलेंडर, 2025 का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदयकांत, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य पी.एन.राय, कौशल किशोर मिश्रा, नरेन्द्र सिंह, प्रकाश कुमार, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव मो. वारिश खान समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विद्यालयों का निरीक्षण, विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों से नियमित तौर पर संवाद स्थापित करने, फीडबैक लेने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
👉 बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में बढ़ते ठंड को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की गयी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन जरूर करें। इसका पालन कर इंसान, पेड़, पौधों और फसलों के साथ-साथ पक्षी और पालतू जानवरों को भी शीतलहर से बचाव कर सकते हैं।
👉 नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला भू- अर्जन शाखा, राजस्व शाखा, जिला पंचायाती राज कार्यालय, नजारत शाखा, सूचना एवं जन-सम्पर्क कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विभाग से जुड़े कार्ययोजनाओं में तेजी लाने तथा लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने के निर्देश दिये।
👉 रोहतास की जिलाधिकारी उदिता सिंह के द्वारा निर्माणाधीन जिला पंचायत संसाधन केंद्र, रोहतास का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद रहे।
👉 अरवल के जिलाधिकारी कुमार गौरव द्वारा बेलखारा पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाकर निर्धारित समय में पूर्ण के निर्देश दिये।
👉 गया के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में तीन दिवसीय विश्व प्रसिद्ध बौद्ध महोत्सव, 2025 को लेकर बैठक हुई। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 31 जनवरी, 2025 से प्रारंभ होने वाले विश्व प्रसिद्ध बौद्ध महोत्सव के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। जिन्हें जो दायित्व दिया गया है उस पर पूरी तरह अमल करें। बौद्ध महोत्सव में देश विदेश से विख्यात कलाकारों की प्रस्तुति रहेगी। इस वर्ष 6 देशों के इंटरनेशनल आर्टिस्ट भी बौद्ध महोत्सव के अवसर पर अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा लोकल कलाकार पर विशेष जोर दिया गया है तथा उनकी भी प्रस्तुति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...