बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के बख्तियारपुर में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में उन्होंने अमर शहीद स्व.डुमर सिंह, शहीद नाथुन सिंह यादव, स्व. मोगल सिंह, स्व. पं. शीलभद्र याजी एवं स्व. कविराज रामलखन सिंह ‘वैद्य’ की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी को नमन किया।
👉 सूबे में विकास कार्य हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि संपूर्ण बिहार में विकास का काम हमलोग करा रहे हैं। बिहार का कोई भी इलाका विकास से अछूता नहीं है। हमलोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण का काम बड़े पैमाने पर कराया है जिसके कारण बिहार के किसी भी कोने से पहले 6 घंटे में लोग पटना पहुंचते थे, अब उसे घटाकर 5 घंटे किया गया है। इस लक्ष्य को तय करने के लिए हर प्रकार से काम किया जा रहा है।
👉 उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवेदकों के चयन हेतु Computerized Randomisation प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विभागीय सचिव मती बन्दना प्रेयषी, निदेशक डॉ.आलोक रंजन घोष समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय, गोनपुरा, फुलवारीशरीफ के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य का सतत् अनुश्रवण करें। मालूम हो कि 3 एकड़ में फैले सह-शिक्षा पर आधारित विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक 720 विद्यार्थियों के पठन-पाठन एवं रहने की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। 2 छात्रावासों के साथ 18 शिक्षक आवास तथा 8 शिक्षकेतर कर्मी आवास का भी निर्माण किया जा रहा है। साल नवम्बर तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
👉 कैमूर के जिलाधिकारी सावन कुमार ने मद्य निषेध चौकी ककरैत, दुर्गावती का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु सख्ती से जांच के निर्देश दिये
👉 बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह, 2025 को लेकर बैठक हुई। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने निर्देश दिये।
👉 सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सेवांत लाभ एवं एमएसीपी लाभ से संबंधित सभी मामलों को लेकर सभी शिक्षकों का कंप्यूटरीकृत डेटाबेस तैयार करें और ऐसी व्यवस्था हो कि एमएसीपी के लिये जब भी शिक्षक पात्र हों, लाभ देने हेतु स्वतः प्रक्रिया हो आरंभ हो जाये ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर प्राथमिकता से लाभ मिले।
👉 मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला राजस्व समन्वय समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने लगान वसूली के कार्य में तेजी लाने तथा अतिक्रमणवाद को गंभीरता से त्वरित निष्पादन के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...