@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित गांधी घाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के हुतात्माओं को भी नमन किया।

नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के अंतर्गत मधेपुरा जिले का दौरा किया। उन्होंने जिले को सौगात देते हुए कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मधेपुरा के जिलाधिकारी तरनजोत सिंह समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान मधेपुरा जिला अन्तर्गत सेंटर ऑफ एक्सलेंस, मनरेगा खेल मैदान, पॉलिटेक्निक कॉलेज, उदाकिशुनगंज, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय तथा विभिन्न विकास के योजनाओं का शिलान्यास / उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण एवं लाभार्थियों के बीच चेक का वितरण किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुःखद है। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पटना शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या दूर करने के लिए समीक्षा बैठक की गयी। उन्होंने बताया कि रात्रि में केवल 12 बजे से 3 बजे के बीच गांधी सेतु से सिर्फ 500 बालू लदे वाहनों को जाने की अनुमति दी जाएगी। ये सभी ट्रक जो अभी नौबतपुर, एम्स, फुलवारीशरीफ़, जीरो माइल होते हुए गांधी सेतु आते हैं उन्हें इन रास्तों से आने की अनुमति नहीं होगी। इसके बदले इन ट्रकों को पटना रिंग रोड से बिहटा–सरमेरा रोड से बेलदारीचक (गौरीचक थाना) से गोपालपुर से जीरो माइल से गांधी सेतु के रूट से परिचालन कराया जाएगा।

कैमूर के जिलाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी सरस्वती पूजा, संत रविदास जयंती एवं शब-ए-बारात के मद्देनजर जिला शांति समिति की बैठक हुई। उन्होंने सभी लोगों से शांति, भाईचारे और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की।

नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य प्रगति को लेकर बैठक हुई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य तेजी से एवं ससमय पूर्ण करें।

शिवहर के जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।