बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार         

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा 154 अनुमंडल कृषि पदाधिकारी/सहायक निदेशक (शष्य) एवं समकक्ष स्तर के राजपत्रित पदाधिकारी तथा 853 प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष स्तर के पदाधिकारी सहित कुल 1007 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति-पत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर उप मुख्यमत्री सम्राट चौधरी, कृषि मंत्री मंगल पांडे, विभागीय सचिव संजय कुमार अग्रवाल समेत कई अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 नीतीश कुमार ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान शेखपुरा, पटना के स्थित प्रांगण में चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भवन में 280 करोड़ रूपये लागत की 200 बेड वाले ब्लॉक ए एवं ब्लॉक डी का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य-सह-कृषि मंत्री मंगल पांडे, विकास आयुक्त- सह-स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान शेखपुरा, पटना में 200 बेड वाले ब्लॉक ए एवं ब्लॉक डी के उद्घाटन समारोह में निर्देश देते हुए कहा कि इस भवन के छत पर सोलर प्लेट लगायें ताकि यहां पर सौर ऊर्जा का उपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि यह भवन अच्छा बना है, यहां चिकित्सा की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में लोक शिकायत एवं सेवा शिकायत के 10 अपीलीय मामलों की सुनवाई की गई तथा परिवादों का निवारण किया गया। सेवा शिकायत के निष्पादन में शिथिलता बरतने के आरोप में एक लोक प्राधिकार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा, स्थापना) से कारण पृच्छा की गई।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत जिले में शुरू हुए ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) टीकाकरण अभियान का सदर अस्पताल, बक्सर में शुभारंभ किया गया। मालूम हो कि इस अभियान के अंतर्गत 09 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक की बालिकाओं को टीके लगाये जाएंगे।
👉 बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण कार्य विभाग बांका-1 एवं 2 के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस की पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई और संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मालूम हो कि पूर्णिया जिला का 255 वां वर्ष स्थापना दिवस समारोह 14 फरवरी, 2025 को जिला प्रशासन द्वारा मनाया जाएगा।
👉 भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में 5 आकांक्षी प्रखंड पीरपैंती, जगदीशपुर, सबौर, सनहौला एवं सुल्तानगंज में विगत वर्ष में सरकारी योजनाओं के प्राप्त उपलब्धि की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आकांक्षी प्रखंडों में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की पेंटिंग एक ही डिजाइन में कराई जाए ताकि वहां के लोगों को इसकी जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग सी..एच.ओ. के माध्यम से अपने कर्मियों को भी जागरुक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...