बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के अंतर्गत नवादा जिले का दौरा किया। उन्होंने जिले को सौगात देते हुए कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान नवादा जिले अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड के गोविंदपुर-रोह पथ में सकरी नदी पर उच्च स्तरीय आर.सी. सी.पुल के प्रस्तावित स्थल का अवलोकन किया तथा अकबरपुर प्रखंड के माखर गांव में खेल मैदान, पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने ग्राम-करिगाँव, प्रखंड रजौली में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी सौंपा।
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने IGIMS स्थित प्रांगण में चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भवन के ब्लॉक (ए एवं डी) के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना को 3000 से अधिक बेड वाले अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस अस्पताल में रोगियों के इलाज हेतु सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने हमलोगों ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से लेकर जिला अस्पतालों तथा चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में इलाज की बेहतर व्यवस्था की गयी है। मुफ्त दवा का वितरण किया जा रहा है। लोगों के हित के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता जिले में चल रहे विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। 309 ग्राम पंचायतों तथा 5 नगर पंचायतों अर्थात कुल 314 पंचायतों में 442 स्पोर्ट्स क्लब का गठन कर लिया गया है जो शत-प्रतिशत उपलब्धि है। मनरेगा के तहत 204 ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान का निर्माण कार्य चल रहा है। पदाधिकारियों को सभी योजनाओं में लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि सुनिश्चित करने, लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन तथा युवाओं, महिलाओं सहित लक्षित वर्गों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
👉 सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा समाहरणालय परिसर में संचालित पालनाघर का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की बेहतर देखभाल मनोरंजन एवं शुद्ध भोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 सारण के जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत कुल 12 अपीलीय मामलों की सुनवाई की। जिसमें 04 मामले में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 08 मामलों में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने के निर्देश दिये।
👉 नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। जनता दरबार में आये कुल 26 फरियादियों की समस्याएं सुनी और निदान हेतु संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों को प्रभावी ढंग से एवं निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

One thought on “बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

  1. hello!,I love your writing so much! proportion we keep up a correspondence more approximately your post on AOL? I require an expert in this space to solve my problem. May be that is you! Looking forward to see you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...