बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत रत्न जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में आयोजित राजकीय समारोह में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
👉 सूबे में स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर बनाने हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक माह में सिर्फ 39 मरीज इलाज कराने आते थे।
हमलोगों ने सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई, जिसके कारण अब एक माह में औसतन 11 हजार से अधिक मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराने पहुंच रहे हैं। पहले बिहार में सिर्फ 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे, अब उनकी संख्या बढ़कर 12 हो गयी है।
👉 नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का सबसे पुराना अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (PMCH) को 5400 बेड की क्षमता का बनाया जा रहा है। बाकी बचे 5 पुराने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों का भी विस्तार कर 2500 बेड की क्षमता का अस्पताल बनाया जा रहा है। आई.जी. आई.एम.एस. पटना का भी विस्तार कर उसे 3000 बेड की क्षमता का अस्पताल बनाया जा रहा है ताकि मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बाढ़ प्रखंड के बेढ़ना पंचायत में विकासात्मक योजनाओं के अंतर्गत यथा- निर्माणाधीन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन, जल-जीवन-हरियाली मिशन के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तीव्र गति से कार्य कराने के निर्देश दिये।
वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन को लेकर एहतियाती व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
👉 सहरसा जिला स्थित मां विषहरा मंदिर परसिर में माननीय सांसद दिनेश चंद्र यादव, जिलाधिकारी वैभव चौधरी और पुलिस अधीक्षक हिमांशु के द्वारा दो दिवसीय मां विषहरा महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने पूर्णिया एयरपोर्ट के संपर्क पथ के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निर्माण करने के निर्देश दिये। साथ ही बताया कि इस पहुंच पथ के निर्माण होने मशीनों तथा सामग्रियों को लाने में आसानी होगी तथा सिविल एनेक्लेव का निर्माण कार्य बिना किसी अवरोध के सुचारू रूप से हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...