@ पटना बिहार बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पवित्र रमजान महीने के प्रारंभ होने पर राज्यवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि रमजान का महीना रहमतों का महीना है। खुदा की नजर में रोजेदारों की दुआएं मकबूल होती हैं। उन्होंने खुदा से दुआ करते हुए कहा कि खुदा तमाम रोजेदारों की दुआएं को कबूल करें और हम सबों के बीच मोहब्बत, एक दूसरे के प्रति आदर, सद्भाव और इज्जत की भावना को बढ़ायें ताकि हमलोग मिलकर देश एवं राज्य की तरक्की में योगदान दें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में मद्य निषेध तथा विधि-व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण के लिये पूरी तरह सतर्क और एक्टिव रहें। पुलिस गश्ती में किसी प्रकार की कोताही नहीं हो। पर्व-त्योहारों को देखते हुये असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मद्य निषेध को प्रभावी ढंग से लागू करने करने के लिये समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के पूर्व लोग शराब पीकर अपनी सारी कमाई उड़ा देते थे, आज वही पैसा दूसरे काम में लग रहा है। इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। साथ ही समाज में शांति और भाईचारे का माहौल बना है। शराबबंदी से पुरूष और महिलाएं दोनों खुश हैं।

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के नजदीक निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं मई माह तक इसे पूर्ण करने के निर्देश दिये। मालूम हो कि एनएच-30 एवं एसएच- 106 को जोड़ने वाले इस आर ओबीके निर्माण से इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों, प्राध्यापकों सहित आम जनता को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

जहानाबाद की जिलाधिकारी मती अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपीलीय मामलों की सुनवाई। उन्होंने प्राप्त कुल 05 मामलों का ऑन स्पॉट समाधान किया।

भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर स्वास्थ्य एंबुलेंस को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा सीएसआर के तहत स्वास्थ्य विभाग को अत्याधिक एंबुलेंस प्रदान किया गया, इससे गंभीर मरीज के इलाज हेतु ससमय अस्पताल पहुंचना संभव हो सकेगा।

शिवहर के जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा प्रमंडलीय उद्यान प्रदर्शनी एवं कृषि यांत्रिकरण मेला 2024-25 का उद्घाटन किया गया। उन्होंने उद्यान विभाग द्वारा सब्जी, फल, औषधीय पौधे से संबंधित स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा पराली प्रबंधन से संबंधित कृषि यंत्रों का विशेष व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये।