बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिया है कि सात निश्चय- 2 के तहत जो भी बचे हुए कार्य हैं, उसे तेजी से पूर्ण करें। सभी जगहों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित रखें। ‘हर घर नल का जल’ योजना का क्रियान्वयन एवं अनुरक्षण बेहतर ढंग से हो, इस पर विशेष ध्यान रखें। हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए जो कार्ययोजना बनायी गयी है, उसे जल्द पूर्ण करें ताकि किसानों को कृषि कार्य में सुविधा हो और इसका लाभ मिले।
👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने तथा किसानों को दिये जाने वाले कृषि फीडर के कनेक्शन का कार्य तेजी से पूर्ण करें। सभी जिलों में उद्योगों की स्थापना होनी चाहिए। गांव-गांव तक स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमलोग खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। खिलाड़ियों को पंचायत स्तर तक सुविधाएं मिलनी चाहिए। पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है ताकि लोगों को अत्याधुनिक एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।
👉डॉ. प्रेम कुमार, मंत्री सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने कोलकाता में आयोजित जीटीएम-2024 (ग्लोबल ट्रैवल मार्ट) का उद्घाटन किया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन का उद्देश्य न केवल भारतीय पर्यटन को प्रोत्साहित करना है, बल्कि वैश्विक स्तर पर इसे एक नई पहचान दिलाना भी है।
👉पटना के ज़िलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने परिवार नियोजन पखवाड़ा जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ दिनांक 11 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाए जाने वाले पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचायी जाएगी। साथ ही सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों (बास्केट ऑफ चॉइसेज) के बारे में परामर्श दिया जाएगा तथा पात्र व इच्छुक लाभार्थियों को ये साधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
👉मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरव जोरवाल की अध्यक्षता में गठित समिति ने मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना अंतर्गत 110 बैटरी चालित ट्राई साइकिल की स्वीकृति दी। ज्ञात हो कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयनित दिव्यांगजनों को शीघ्र ही यह ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी।।
👉बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
👉सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि अस्पतालों में प्रसव के दौरान उच्च जोख़िम वाली गर्भवती महिलाओं को सी- सेक्शन के तहत सावधानी पूर्वक प्रसव कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने सरकार की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों और आयोजनों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी और नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा भी की।
👉वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा, जीविका के सीईओ हिमांशु शर्मा और एडिशनल सीईओ अभिलाषा शर्मा द्वारा गोरौल में जीविका की सिलाई घर (प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
👉मधुबनी के जिलाधिकारी- सह-अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक हुई। समीक्षा के क्रम जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वाहन चालकों का नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच होना आवश्यक है, मुख्य रूप से उनके आखों की जांच हो। जांच के उपरांत आवश्यकतानुसार वाहन चालक को चश्मा उपलब्ध कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...