बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान के आवास पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी।
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी अभिरूचि थी। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
👉 श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह के कर-कमलों द्वारा “श्रम सार संग्रह” पुस्तक का विमोचन किया गया। इस मौके पर विभागीय सचिव दीपक आनंद, श्रमायुक्त राजेश भारती समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 उपमुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कृषि यांत्रिकीकरण योजना की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि अब तक कृषि यंत्र बैंकों को उपलब्ध कराये गये ट्रैक्टर पर ‘‘ कृषि विभाग द्वारा प्रदत्त’’ अंकित कराया जाए। विभाग से जुड़ी अनुदान योजनाओं में नए लाभार्थियों को वरीयता देने की भी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में खाद्यान्न फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने में कृषि के विभिन्न कार्यों यथा बुआई, जुताई, कटाई एवं घुनाई/दौनी के कार्यों में उपयोग होने वाले यंत्रों का महत्वपूर्ण योगदान है। कृषि विभाग द्वारा राज्य योजना एवं केन्द्र प्रायोजित योजना के माध्यम से 75 विभिन्न प्रकार के यंत्रों पर अनुदान की व्यवस्था है।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में ईद, चैती दुर्गापूजा, चैती छठ एवं रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण सहित सभी तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों से सुझाव लिया तथा संबंधित अधिकारियों को त्योहार के दौरान सजग एवं तत्पर रहने के निर्देश दिये।
👉 नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सरमेरा प्रखंड अन्तर्गत गोपालबाद जमींदारी बांध एवं धनवाडीह जमींदारी बांध का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील की सुनवाई की। उन्होंने प्राप्त 03 मामलों की जांच कर जाँच प्रतिवेदन के लिए यथाशीघ्र भेजा कर मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया ।
👉 जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय के द्वारा खादी मेला-सह-उद्यमी बाजार का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उन्होंने खादी वस्त्र और बिहार निर्मित उत्पादों के स्टॉलों का अवलोकन किया।
👉 लखीसराय के जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आगामी गर्मी, अग्निकांड एवं लू से बचाव को लेकर बैठक हुई। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच आगजनी से बचाव हेतु क्या करें, क्या न करें का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English