@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
केन्द्रीय गृह-सह- सहकारिता मंत्री अमित शाह के कर-कमलों द्वारा केंद्र सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि चैत्र नवरात्र समाज में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए, यही मेरी कामना है।

. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मैट्रिक परीक्षा, 2025 में सफल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा में दो छात्राएं और एक छात्र संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं। इस सफलता के लिए बच्चों के साथ ही उनके अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं। लड़कियों का भी आत्मविश्वास बढ़ा है और वो हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रही हैं। मैं सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं शिक्षा विभाग को भी काफी कम समय में परीक्षा का परिणाम प्रकाशित करने के लिए बधाई।

नीतीश कुमार ने जेवियर विश्वविद्यालय, पटना का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात की।मालूम हो कि 36 एकड़ में फैले जेवियर विश्वविद्यालय एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है जो चरित्र निर्माण, शैक्षणिक उत्कृष्टता और अनुसंधान नवाचार पर ध्यान केंद्रित करते हुए विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करता है।

. पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक हुई। बैठक में 30 से अधिक विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई तथा आ रही बाधाओं को दूर किया गया। सभी परियोजनाओं की कार्य प्रगति अच्छी है। उन्होंने निर्माण एजेंसीज़ को कार्यों में SOP के अनुसार सभी मापदंडों का अनुपालन तथा अधिकारियों को अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिये।

. बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बिहार लोक सेवा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कार्यरत सभी आईटी सहायकों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

. बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के विभिन्न अवयवों में कुल-62 आवेदनों का अनुमोदन किया गया।

. पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये।

. शेखपुरा के जिलाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने जनता दरबार में आये कई फरियादियों की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया ।