बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार         

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

सूबे में यातायात को और सुगम बनाने एवं जाम से मुक्ति को लेकर राज्य सरकार द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जे.पी. गंगा पथ परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि जे.पी. गंगा पथ का दीघा से दीदारगंज तक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इस पथ के बन जाने से बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी, समय की भी बचत होगी। इससे यात्रियों को पटना शहर के विभिन्न इलाकों तक आवागमन में सहूलियत होगी। मालूम हो कि जे.पी. गंगा पथ की दीघा से दीदारगंज तक कुल लम्बाई 20.5 किलोमीटर है।
👉 नीतीश कुमार ने राज्य के विभिन्न जिलों में भीषण आंधी-पानी एवं वज्रपात से 25 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये। मालूम हो कि भीषण आंधी-पानी से नालंदा में 18, वज्रपात से सीवान में 02, कटिहार में 01, दरभंगा में 01, बेगूसराय में 01, भागलपुर में 01 तथा जहानाबाद में 01 व्यक्ति की मौत हुई है।
👉 मुख्यमंत्री कुमार ने खराब मौसम को देखते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
👉 पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह की अध्यक्षता में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के संवाद कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। उन्होंने मीडियाकर्मियों को बिहार पर्यटन नीति, 2023 में संशोधन समेत विभागीय कार्ययोजना एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मद्य-निषेध एवं उत्पाद से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने अधिकारियों को जब्त शराब का अविलंब विनष्टीकरण करने एवं जब्त वाहनों का विधिवत मूल्यांकन तथा नीलामी कराने के साथ सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से लंबित मामलों की थानावार समीक्षा कर त्वरित गति से निष्पादित कराने के निर्देश दिये।
👉 शेखपुरा के जिलाधिकारी आरिफ अहसन एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से प्लेस ऑफ सेफ्टी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को किशोरों के लिए पढ़ाई एवं अन्य दिनचर्या के लिए रोस्टर बनाते हुए उसका अनुपालन कराने के निर्देश दिये।
👉 सीवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला गेहूं अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गेहूं खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यान्वयन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में मेसकौर प्रखंड कार्यालय में जल समस्या को लेकर अहम बैठक हुई। उन्होंने संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जल समस्या का प्रभावी समाधान हेतु त्वरित गति से कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English