बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

सूबे के हर क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर के विभिन्न जगहों पर निर्माणाधीन योजनाओं के निरीक्षण दौरान कहा कि सीढ़ी घाट पर लोग धार्मिक कार्य करते हैं।
इसका सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य बेहतर ढंग से करें ताकि यहां आनेवाले लोगों को सुविधा हो। इस दौरान उन्होंने गणेश हाईस्कूल (10+2 स्तरीय) विद्यालय के भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य तेजी से और बेहतर ढंग से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि चाहरदीवारी को और ऊंचा करें तथा जो जमीन नीचे है, उसमें मिट्टी भराकर उसे समतल करें ताकि जलजमाव नहीं हो।
👉 मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर कहा कि बख्तियारपुर नगर निकाय के अंतर्गत आनेवाले 8 नालों के पानी का इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में शोधन होगा। बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से निकलने वाले सीवरेज के पानी का भी इस प्लांट में शोधन होगा। इससे बख्तियारपुर नगर निकाय के सभी 27 वार्डों के नागरिक लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि शोधित पानी को बगल में निर्मित पोखर में गिराया जाएगा, इससे जल संरक्षण भी होगा। यहां पौधारोपण भी कराये जिससे यह क्षेत्र हरा-भरा दिखेगा।
👉 नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने से बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का 4 लेन सड़क से सीधा संपर्क स्थापित होगा और बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज तक आना-जाना आसान हो जाएगा।
👉 सूबे में रोजगार को बढ़ावा देने हेतु ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ राज्य सरकार की एक स्वावलंबी योजना है। इसके अंतर्गत बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 के अनुरूप नये उद्योगों की स्थापना के लिए विशेष लाभ प्रदान किये जाते हैं। इस योजना के तहत विशेष प्रोत्साहन के साथ अधिकतम 10 लाख रुपये तक ऋण प्रदान किया जाता है जिस पर स्वीकृत राशि का 50% सब्सिडी का लाभ मिलता है। इस योजना का लाभ लेने हेतु अधिक जानकारी के लिए पात्र आवेदक वेबसाइट लिंक पर https://udyami.bihar.gov.in पर विजिट करें या टॉल फ्री नंबर 18003456214 पर संपर्क कर सकते हैं। इच्छुक आवेदक ध्यान दें, इस योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 जुलाई 2024 तक निर्धारित है।
👉 ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव-सह-सीएमडी BSPHCL संजीव हंस के निर्देशानुसार नालंदा जिला स्थित बड़गाव में नुक्कड़ नाटक के जरिए स्मार्ट प्रीपेड के फायदे बताये गये। उपभोक्ताओं को बताया गया कि कैसे वे बिजली बचा सकते हैं और घर बैठे ही रिचार्ज कर सकते हैं। उपभोक्ता अब आसान किश्तों में अपने बकाए बिल का भुगतान भी कर सकते हैं। साथ ही यह भी जानकारी दी गई की उपभोक्ताओं को एकमुश्त रिचार्ज पर बैंकों से ज्यादा ब्याज दर मिलेंगे। उक्त अवसर पर नालंदा के ESE सुशील कुमार, BSPHCL के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल, EEE राजगीर सन्नी कुमार के साथ इंटेली स्मार्ट एजेंसी की टीम के साथ अन्य गणमान्य लोग और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
👉 सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रूनीसैदपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सक, एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रोस्टर की जांच की। साथ ही आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
👉 जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने रतनी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, रतनी फरीदपुर भी मौजूद रहे।
👉 नवादा के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में फेस रिकोगनाईजेशन अटेंडेंस सिस्टम आधारित मुद्दों पर चर्चा की गयी।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में सात निश्यच पार्ट-2 की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 कैमूर के जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने बकाया सीएमआर की अधिप्राति ससमय करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...