@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बिहार कैबिनेट ने कई अहम फैसले लेते हुए 48 एजेंडों पर मुहर लगाई है। बैठक में बिहार के प्रमुख शहरों पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया में पीएम ई-बस सेवा शुरू किए जाने की योजना की स्वीकृति दी गई है। इसके तहत 1032.81 करोड़ रुपये की लागत से 400 नई बसें खरीदी जाएंगी।
वहीं कैबिनेट ने सीवरेज सफाई के दौरान मैनहोल और सेप्टिक टैंक में मरने वाले मजदूरों के परिवार को 30 लाख रुपये मुआवजा देने का फैसला लिया है। विकलांग होने पर 10 लाख रुपये मुआवजा तथा स्थायी विकलांगता के लिए 20 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। साथ ही मृतक के परिवार को सरकारी स्कूलों में दाखिला तथा उन्हें कौशल प्रबंधन दिया जाएगा। बच्चे को छात्रवृत्ति देने का भी प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बिहार कैबिनेट ने बिहार इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 541 नए पदों के सृजन की मंजूरी दी है। वहीं राज्य में उद्योगों के विकास के लिए 31 जिलों में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही नगर विकास विभाग में 163 नए पदों पर भर्ती की भी मंजूरी दी है तथा राज्यपाल सचिवालय के लिए आवश्यक धनराशि को मंजूरी दी गई है। राज्य में नए ITI की स्थापना और 124 पदों की बहाली के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है।
नीतीश कुमार ने पिछले 24 घंटे में राज्य के 12 जिलों में वज्रपात से 21 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना जताई। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये। मालूम हो कि वज्रपात से मधुबनी में 06, औरंगाबाद में 04, पटना में 02, रोहतास में 01, भोजपुर में 01, जहानाबाद में 01, सारण में 01, कैमूर में 01, गोपालगंज में 01, लखीसराय में 01, मधेपुरा में 01 और सुपौल में 01 व्यक्ति की मौत हुई है।
नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझाव का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर बैठक हुई। उन्होंने शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।
कटिहार के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में कृषि विभाग अन्तर्गत संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रभावी रुप से लागू करने के निर्देश दिये।
सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला की समीक्षा बैठक हुई। आकांक्षी जिला के सभी सूचकांकों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को सुधार हेतु निर्देशित किया गया।
सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आगामी मुहर्रम पर्व, 2024 के मद्देनजर जिला शांति समिति की बैठक हुई। उन्होंने शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।
मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरव जोरवाल ने जिला स्कूल के प्रांगण में बन रहे मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के उप महाप्रबंधक ने बताया कि 2.03 करोड़ की लागत से बनने वाले इस इंडोर स्टेडियम में तीन बैडमिंटन कोर्ट एवं एक कबड्डी कोर्ट का प्रावधान है।