बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीषण गर्मी और हीटवेव की स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग एवं राज्य के सभी जिलाधिकारियों को समूचित कार्रवाई करने के दिशा- निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलों के संवेदनशील स्थानों पर पीने के पानी का टैंकर पर्याप्त संख्या में रखे जाएं। साथ ही क्षेत्र में जाकर लोगों को पूरी सावधानी बरतने की सलाह दें।
👉 नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि भू-जल स्तर पर भी नजर रखें और अपने-अपने जिलों की स्थिति का आंकलन करें। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी एवं लू से बचने के लिए लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह देते हुए माइकिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
👉 सहकारिता-सह- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की अध्यक्षता में गया समाहरणालय सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सहकार भवन हेतु सभी चिह्नित भूमि का स्थल निरीक्षण कर अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। गया जिले में 24 प्रखंड तथा चार अनुमंडल हैं, यह काफी बड़ा क्षेत्र है। सभी बचे हुए प्रखंड तथा अनुमंडल में सब्जी उत्पादक सहयोग समिति निर्माण हेतु भी प्रस्ताव तैयार करें।
👉 गृह विवाह के तत्वावधान में ज्ञान भवन, पटना में नए आपराधिक कानूनों को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, पुलिस महानिदेशक, बिहार एवं भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारियों के साथ कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्थापना एवं अनुकम्पा समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति द्वारा कुल 92 सरकारी कर्मियों को सेवा संबंधी विभिन्न लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इसमें 10 मृत कर्मियों के आश्रितों की अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु अनुशंसा करने, 60 कर्मियों को एसीपी/एमएसीपी का लाभ प्रदान करने तथा 22 कर्मियों को संविदा के आधार पर नियोजन करने एवं संविदा अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया गया।
👉 मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने नदियों के जलस्तर, वर्षापात, भू-जल स्तर, कटाव तथा तटबंधों की नियमित निगरानी एवं क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति के निर्देश दिये।
👉 नवादा के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 औरंगाबाद के जिलाधिकारी कान्त शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। उन्होंने बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत रबी 2022-23 मौसम के योग्य ग्राम पंचायत के आवेदक किसानों के सत्यापन एवं सहायता राशि भुगतान के निर्देश दिये।
👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में कोशी डेयरी प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत रूप में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कोसी डेयरी प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यपालक मो. महताब आलम द्वारा बताया गया कि वर्तमान में पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिला से कोसी डेयरी प्रोजेक्ट द्वारा औसतन प्रतिदिन 125000 कि.ग्रा. दूध संग्रहण किया जा रहा है।
👉 बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) हेतु गठित जिला टास्क फोर्स तथा जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चों के कल्याण एवं उत्थान के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। नियमित रूप से होटलों, ढाबों, प्रतिष्ठानों, दुकानों एवं मोटर गैराजों आदि पर नजर रखने के साथ-साथ धावा दल को नियमित रूप से छापेमारी कराना सुनिश्चित किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...