बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा जिला के वारिसलीगंज औद्योगिक क्षेत्र में अंबुजा कंक्रीट नॉर्थ प्राइवेट लिमिटेड के सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का भूमि पूजन एवं शिलापट्ट का अनावरण किया। साथ ही उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी भी ली। इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, नवादा के सांसद विवेक ठाकुर के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
👉 नीतीश कुमार ने नवादा जिला स्थित ककोलत जलप्रपात में पर्यटकीय सुविधाओं के लोकार्पण के उपरांत पर्यटकों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और वन विश्राम गृह ‘अरण्यधारा’ का फीता काटकर उद्घाटन किया। वन विश्राम गृह का निरीक्षण कर उन्होंने ककोलत जलप्रपात परिसर में वृक्षारोपण भी किया। साथ ही उन्होंने ककोलत जलप्रपात के विकास के लिए बेहतर कार्य करनेवाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। उक्त अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने प्रतीक चिह्न एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
👉बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ससमय सीएमआर आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि सीएमआर लंबित रखने वाले पैक्सों/व्यापार मंडल के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
👉वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने ईवीएम एवं VVPAT वेयरहाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक तथा कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
👉भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस, 2024 के सफल आयोजन के संबंध में समीक्षा भवन में बैठक की गई। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसके सफल आयोजन हेतु दिशा-निर्देश भी दिए।
👉सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में स्थानीय परिचर्चा भवन में पीएचईडी, विद्युत विभाग एवं कृषि विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आमजनों को होने वाली समस्याओं के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
👉औरंगाबाद के जिलाधिकारी कांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम की संयुक्त अध्यक्षता में औरंगाबाद जिले में केंद्रीय चयन परिषद(सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में सिपाही के पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के सफल एवं कदाचारमुक्त संचालन के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
👉कैमूर के जिलाधिकारी सावन कुमार के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में विशेष सर्वेक्षण (सर्वे कार्यों) की समीक्षा बैठक हुई। उक्त बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...