@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर उन्होंने परेड की सलामी ली।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आज का दिन हम सभी भारतवासियों के लिए गौरव का दिन है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्तों के साहस, त्याग एवं बलिदान के फलस्वरूप 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश आजाद हुआ। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहूति देने वाले तमाम वीर सपूतों एवं सभी स्वतंत्रता सेनानियों को भी नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत और कुर्बानियां अमर हैं।
नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कानून का राज बनाये रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार द्वारा अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी आयामों पर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्ष 2020 में सात निश्चय-2 के तहत 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने के बारे में तय किया गया। सरकार इस पर लगातार काम कर रही है। अब तक 5 लाख 16 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त लगभग 2 लाख पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गयी है। अब तय कर दिया गया है कि इस साल और अगले साल में युवाओं को 10 लाख की जगह 12 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी जिसके लिए पदों का सृजन एवं बहाली का काम लगातार जारी है। जहां तक रोजगार की बात है, पिछले 4 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में 24 लाख लोगों को रोजगार दे दिया गया है तथा इस साल और अगले साल में 10 लाख और रोजगार देने का लक्ष्य है। इस प्रकार 10 लाख रोजगार की जगह 34 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा 13 झांकियां निकाली गयी। इसमें बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् को प्रथम स्थान, जीविका को दूसरा स्थान और उद्योग विभाग (उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान) एवं बिहार अग्निशमन सेवा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दानापुर के लखनी बीघा के सबसे बुजुर्ग शख्स ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए।
पटना के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन स्टेट हैंगर तथा सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जिला के अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिये।
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा हरी झंडी दिखा कर बाइक टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया। मालूम हो कि परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल की पहल पर प्रथम चरण में प्रथम फेज में 13 जिलों में बाइक और टैक्सी की सेवा शुरू की जाएगी, वहीं द्वितीय फेज में कुल 25 जिलों में यह सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में विमर्श सभा कक्ष में अंतर्विभागीय बैठक हुई। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में मच्छर जनित रोग डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ने का खतरा लोगों पर ज्यादा होता है। इस पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए उचित कार्रवाई करें।
बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने प्रखंड सभाकक्ष मैनाटांड़ में 02 विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड तथा 14 विद्यार्थियों को केवाईपी प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड तथा केवाईपी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आगे की पढ़ाई तथा कैरियर पर विशेष फोकस करें। अच्छा मुकाम हासिल करें। बेहतर तरीके से आगे की पढ़ाई करें और अपने माता-पिता, समाज, जिला और राज्य का नाम रोशन करें।