बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

सूबे के ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन बेहतर बनाने हेतु राज्य सरकार द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक मेंं कहा कि वर्ष 2005 में सरकार में आने के बाद राज्य में बेहतर सड़क और पुल- पुलियों का निर्माण कराया।
हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण कराना ही नहीं है बल्कि उसका अच्छे से मेंटेनेंस रखना भी तय किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण पथों का रख- रखाव बेहतर हो यह सुनिश्चित करें। अभियंता, पथों के निर्माण और मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करेंगे तो बेहतर सड़कों का निर्माण होगा और सड़कें मेंटेन भी रहेंगी।
👉 नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि विभाग बचे हुए टोलों के लिए भी पथों का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराएं ताकि उनकी संपर्कता सुलभ हो सके। ग्रामीण इलाकों में जिन पथों के नवीनीकरण/उन्नयनीकरण की आवश्यकता है, उनका आकलन कर उन पर तेजी से काम करें।
👉रक्षाबंधन पर महिलाओं एवं छात्राओं को सौगात देते हुए राज्य सरकार की पहल पर माननीय परिवहन मंत्री मती शीला कुमारी के द्वारा पटना शहरी क्षेत्रों में महिलाओं एवं छात्राओं को निः शुल्क यात्रा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सिटी सर्विस की बसों में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने एवं सुरक्षित सफर के लिए रक्षाबंधन पर सुबह 6 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी। ज्ञात हो कि महिलाओं को सुविधा प्रदान करने हेतु सभी बसों में पूर्व से ही 65 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित किये गए हैं।
👉बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने मतदान केन्द्र स्थलों के लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि सूक्ष्मता के साथ निर्धारित समयावधि में हाउस-टू-हाउस वेरिफिकेशन पूर्ण कराएं। वेरिफिकेशन कार्य में एक भी निर्वाचक का नाम छूटे नहीं, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही मतदान केन्द्र स्थलों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से कराने का उन्होंने निर्देश दिया।
👉औरंगाबाद के जिलाधिकारी कांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शौचालय/स्नानागार में टाइल्स लगाने एवं दाउदनगर में निर्माण स्थल पर बरगद के पेड़ के कारण निर्माण कार्य अवरूद्ध रहने की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी के.जी.बी.भी. में शीघ्र कार्य पूर्ण कराने एवं बरगद के पेड़ को शिफ्ट कराते हुए शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
👉भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में NCORD (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट) को लेकर समीक्षा भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
👉कैमूर के जिलाधिकारी सावन कुमार के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने बिजली विभाग से संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
👉बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा डुमरांव प्रखंड अंतर्गत भोजपुर जदीद पंचायत के केंद्र संख्या 179 पिछड़ी जाति यादव टोला (गडही) आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
👉सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने थाना दिवस के अवसर पर सीतामढ़ी स्थित पुनौरा थाना पहुंचे। जहां भूमि विवाद के विभिन्न मामलों को सुना गया, विवादों के निपटारा हेतु एसएचओ एवं सीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...