बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय/बुद्ध स्मृति स्तूप वैशाली का निरीक्षण किया। उक्त अवसर पर भवन निर्माण विभाग मंत्री जयंत राज के साथ विभाग के अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 नीतीश कुमार ने बिहटा में बनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के स्थल निरीक्षण के दौरान कहा कि हमलोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो ताकि लोगों को हवाई यात्रा में और सहूलियत हो। इससे विभिन्न जगहों से लोगों को विमान से आने-जाने के लिये सुविधा मिलेगी। इस एयरपोर्ट के निर्माण से और कनेक्टिविटी बढ़ेगी तथा पटना एयरपोर्ट पर पड़ने वाला भार भी कम होगा। साथ ही रोजगार और कारोबार के अवसर भी बढ़ेंगे।
👉 मुख्यमंत्री ने राजगीर खेल परिसर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को बचे हुये निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस खेल अकादमी में विश्वस्तरीय सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्यों को पूर्ण करें। यह अकादमी देश के लिए अनोखी और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।
👉 नीतीश कुमार ने कहा कि यहां कई खेलों के ट्रेनिंग सेंटर के अलावे विश्वस्तरीय खेल पुस्तकालय भी होगा। इन प्रयासों से राज्य में खेल का वातावरण तैयार करने में मदद मिलेगी साथ ही प्रतिभावान युवकों को अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि राजगीर ऐतिहासिक स्थल है। यहां सभी प्रकार की सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। बड़ी संख्या में यहां पर्यटक आते हैं। राजगीर अब पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बन गया है।
👉पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा नए समाहरणालय भवन के निर्माण कार्यों में प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं अभियंताओं को अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के लक्ष्य के अनुसार तेज़ी से कार्य कराने का निर्देश दिया।
👉कटिहार के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय NIC सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
👉नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने 21 आवेदकों की समस्याओं को सुना। साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ।
👉सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन सीतामढ़ी के तत्वाधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 के आयोजन को लेकर बैठक हुई। इस खेल का आयोजन 27 अगस्त से 29 अगस्त 2024 तक किया जाएगा।
👉वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने वैशाली में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां निर्माणाधीन अलग-अलग भवनों के प्रगति की जानकारी ली और कार्य एजेंसी को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य 3 महीने के भीतर पूर्ण करें।
👉बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बारी-बारी से सभी काउंटरों पर जाकर कर्मियों से जानकारी ली गयी तथा योजना का लाभ लेने वाले आवेदकों से फीडबैक भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...