बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

सूबे में यातायात को और सुगम बनाने हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन मुजफ्फरपुर बाईपास फोरलेन के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि बचे हुए कार्य को तेजी से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में लगभग 17 किलोमीटर बाईपास के निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी तथा एक जगह से दूसरे जगह आने-जाने में काफी कम समय लगेगा। इस पथ से गोपालगंज होकर उत्तर प्रदेश जानेवाले लोगों को सुविधा होगी। सीतामढ़ी से सोनवर्षा जाना भी आसान हो जाएगा।
👉 नीतीश कुमार ने कहा कि पटना-मुजफ्फरपुर ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को फोरलेन की कनेक्टिवटी मिलेगी। जिससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण होने जाने से पटना से नेपाल जाना आसान हो जाएगा। मझौली से नेपाल को जोड़नेवाली सड़क एन.एच.-527 से भी आनेवाली वाहनों के लिए पटना आना-जाना हो जाएगा।
👉 सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने प्रेस क्लब, दरभंगा का निरीक्षण किया। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेस क्लब में सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने का काम सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग करती है।
👉 केन्द्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कृषि भवन में ‘किसानों के साथ संवाद’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कृषि मंत्री मंगल पांडेय, विभागीय सचिव संजय कुमार अग्रवाल समेत कई अन्य वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे। इस मौके पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और किसान इसकी आत्मा हैं। पीएम मोदी का आभारी हूं कि किसानों की सेवा का अवसर मिला, यह मेरे लिए भगवान की पूजा के सामान है।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आगामी चेहल्लुम एवं कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडलवार तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई।पदाधिकारियों को आसूचना तंत्र को सुदृढ़, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को लगातार क्रियाशील रखने के निर्देश दिये।
👉 जहानाबाद की जिलाधिकारी मती अलंकृता पांडे ने भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शहर के सौंदर्यीकरण एवं सड़कों की चौड़ीकरण के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने महादलित टोलों में कैंप लगाकर शत-प्रतिशत लाभुकों का राशनकार्ड बनवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
👉 किशनगंज के जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने शहर के सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने, नाला निर्माण, सौंदर्यीकरण आदि से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
👉 नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत बिहारशरीफ प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत राणा बिगहा में वृद्धजन आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस वृद्धजन आश्रय स्थल में बेबस, बेसहारा और मुसीबत में फंसे वृद्धजनों की सेवा हेतु आत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 50 बेड की व्यवस्था है। साथ ही स्वास्थ्य सेवा के लिए 5 बेड की अत्याधुनिक चिकित्सा कक्ष की व्यवस्था की गयी है।
👉 गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम के द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्र आमस प्रखंड के झरी पंचायत के बिहारी बिगहा महादलित टोला में “आपका प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक-सह-स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त विनोद दुहन, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, ज़िला जन-सम्पर्क पदाधिकारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...