@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बी.पी.मंडल की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया के चूनापुर सैन्य हवाई हड्डा स्थित सभाकक्ष में हवाई अड्डा से संबंधित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा के विकास कार्यों में और अधिक तेजी लाकर इसे यथा शीघ्र पूर्ण कराएं। एयरपोर्ट के फंक्शनल हो जाने से आस-पास के दो-तीन प्रमंडल के लोगों को काफी सुविधा होगी। हवाई सफर के लिए लोगों को बागडोगरा नहीं जाना पड़ेगा। लोग यहीं से आवागमन कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा तक यात्रियों के सुचारू आवागमन हेतु बेहतर सड़क-संपर्कता सुनिश्चत होनी चाहिए। यहां लोगों के बैठने एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। हम बराबर यहां आते रहे हैं और यहीं से आस-पास के इलाकों में लोगों से मिलने एवं विकास कार्यों को देखने का काम करते रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पूर्णिया में विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने काझा गांव स्थित काझा कोठी में स्थापित भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व. भोला पासवान शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने काझा कोठी के जीर्णोद्धार कार्य एवं काझा कोठी झील का मुआयना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 19.20 करोड़ रु. की लागत से पूर्णिया में नवनिर्मित मॉडल थाना भवन, रूपौली, मॉडल थाना भवन, चंपा नगर एवं क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन तथा 25.93 करोड़ रु. की लागत से पूर्णिया जिला में निर्मित होनेवाले 4 थाना भवनों का शिलान्यास भी किया।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आईसीडीएस की पटना जिला में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में 1-2 वर्ष के लाभुकों के पंजीकरण में प्रगति लाने, इस आयु वर्ग के लाभुकों का सभी 23 परियोजनाओं में कैम्प लगाकर आधार कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने तथा ऑंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण हेतु अंचलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर भूमि का एनओसी प्राप्त करने के निर्देश दिये।
नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बाढ़ आपदा प्रबंधन के मद्देनजर बिंद प्रखंड में उतरथू गांव के डुमरी पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ आपदा से बचाव हेतु भविष्य में बांध कटाव की मरम्मति हेतु बालू भरे बोरा का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में तैयार रखें, रात्रि प्रहर में भी बांध की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ।
बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में राजकीय अभियंत्रण कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत सूचिबद्ध निजी अस्पतालों में विभिन्न बीमारियों के लिये विशेषज्ञ चिकित्सीय सुविधा वाले अस्पताओं के गैप को चिह्नित करें, इस आधार पर विशेषज्ञ चिकित्सीय सुविधा वाले योग्य निजी अस्पतालों को सूचिबद्ध किया जायेगा।
मधुबनी के जिलाधिकारी- सह-अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने सड़क सुरक्षा, हीट एंड रन मामले, सड़क दुर्घटनाओं का न्यूनीकरण, सुरक्षित वाहन चालन, घायलों की मदद, दुर्घटना दावा, चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर सड़क सुरक्षा को लेकर की गई कार्रवाई, अवैध पार्किंग, शहर में जाम की समस्या, यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता आदि को लेकर कई निर्देश दिए।
भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कई दिशा-निर्देश दिए।
रोहतास के जिलाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने चेहल्लुम एवं कृष्णजन्माष्टमी पर्व के अवसर पर जिले भर में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सर्वप्रथम वैसी जगह को चिह्नित करें तथा वहां स्थित मंदिर के पास अच्छी बेरिकैडिंग करना सुनिश्चित करें। बेरिकैडिंग इस प्रकार की जाए कि जुलूस को निकलने में कोई दिक्कत ना हो।