@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग, पटना स्थित ‘संकल्प’ में नवनियुक्त मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने शिष्टाचार मुलाकात की। उक्त अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार उपस्थित रहे।
सूबे में यातायात को और सुगम बनाने हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन मुजफ्फरपुर बाईपास फोरलेन के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि बचे हुए कार्य को तेजी से पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में लगभग 17 किलोमीटर बाईपास के निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी तथा एक जगह से दूसरे जगह आने-जाने में काफी कम समय लगेगा। इस पथ से गोपालगंज होकर उत्तर प्रदेश जानेवाले लोगों को सुविधा होगी। सीतामढ़ी से सोनवर्षा जाना भी आसान हो जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पटना-मुजफ्फरपुर ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को फोरलेन की कनेक्टिवटी मिलेगी। जिससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण होने जाने से पटना से नेपाल जाना आसान हो जाएगा। मझौली से नेपाल को जोड़नेवाली सड़क एन.एच.-527 से भी आनेवाली वाहनों के लिए पटना आना-जाना हो जाएगा।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास पर्षद की बैठक हुई। बैठक में उन्हें जानकारी दी गई कि फाउण्डेशन की राशि से प्राथमिकता के अनुसार विद्यालयों, छात्रावासों, आँगनबाड़ी केन्द्रों एवं अस्पतालों का चरणबद्ध ढ़ंग से सुदृढ़ीकरण तथा पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने तथा नया प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार सदर, अंचलाधिकारी सदर एवम् कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल के साथ यातायात थाना भवन, पदाधिकारियों/कर्मियों के लिए सरकारी आवास, ऊर्जा स्टेडियम, पावर सब स्टेशन तथा अन्य कार्यों के लिए स्थलीय निरीक्षण किया तथा भूमि का चयन करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं PMEGP, PMEGP-2 एवं PMFME योजना अन्तर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। बैठक में उद्योग विभाग से संबधित अधिकारी एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
मधुबनी के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया.। बैठक में उन्होंने खेल प्रतियोगिता के संचालन के लिए गठित समितियों उद्घाटन समिति, प्रेस/मीडिया समिति, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था समिति, चिकित्सा व्यवस्था समिति, जूरी ऑफ अपील समिति आदि के चयनित नोडल ऑफिसर को कई आवश्यक निर्देश दिए।
भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में विभिन्न कार्यालयों के लंबित पत्रों के निष्पादन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे के द्वारा जहानाबाद सदर अस्पताल में जीविका दीदियों द्वारा संचालित लॉन्ड्री सेवा केंद्र एवं साफ-सफाई सेवा केंद्र का दीप प्रज्वल्लन कर विधिवत उद्घाटन किया गया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज में जीविका दीदियों का अहम योगदान है। हर क्षेत्र में ये अपना अमिट छाप छोड़ रहीं हैं।