बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार         

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा के निर्माणाधीन टर्मिनल का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ हवाईअड्डा के विस्तारीकरण कार्य से संबंधित समीक्षा बैठक भी की। निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन के साथ अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के समीक्षा कक्ष में विस्तारीकरण कार्य से संबंधित समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर और बेहतर सुविधाओं के लिए विस्तारीकरण के तहत जो भी जरुरी कार्य हैं वो किये जा रहे हैं।
पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाजों के सुचारु आवागमन को लेकर विस्तारीकरण कार्य जल्द पूरा करें। राज्य सरकार से जो भी मदद की जरूरत होगी उसे पूरा किया जायेगा। हवाई अड्डा परिसर के पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था करें और हवाई अड्डा से कनेक्टिविटी को बेहतर बनायें ताकि कम से कम समय में लोग यहां पहुँच सकें।
👉 मुख्यमंत्री ने महान स्वतंत्रता सेनानी बाबा-ए-कौम अब्दुल कय्यूम अंसारी साहब के पुत्र डॉ. खालिद अनवर अंसारी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वो सामाजिक कार्यों में गहरी अभिरुचि रखते थे। उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
👉सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के संवाद में खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने कहा कि खान एवं भूतत्व विभाग का मुख्य कार्य राजस्व समाहरण एवं खनिज अन्वेषण है। राज्य में खनन राजस्व मुख्यतः बालू से प्राप्त होता है। विभाग पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए राजस्व संग्रहण हेतु प्रतिबद्ध है। राज्यांतर्गत कुल 984 बालूघाटों संबंधित समाहर्त्ता द्वारा चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 369 बालूघाटों की नीलामी की जा चुकी है।
👉ऊर्जा विभाग के सचिव सह सीएमडी बीएसपीएचसीएल पंकज कुमार पाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ ‘पीएम सूर्य-घर मुफ्त बिजली योजना’ के कार्यान्वयन की हुई समीक्षा बैठक में कहा कि बिहार में रूफ टॉप सोलर प्लांट को इंस्टाल करने का कार्य प्रगति पर है। राज्य में वेंडर की संख्या बढ़ाने हेतु कार्य किया जा रहा है और साल 2024 के अंत तक 1000 वेंडर सूचीबद्ध कर लिए जाएंगे।
👉बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रखण्ड परिसर बक्सर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए
👉नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत नालंदा अंतर्गत मुर्गीयाचक वार्ड नंबर-13 में डायरिया प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। ज्ञात हो की दूषित जल पीने के कारण कुछ लोग डायरिया से ग्रसित हो गए जिनका स्वास्थ विभाग के द्वारा कैंप लगाकर इलाज किया जा रहा है ।
👉किशनगंज के जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने अपने कार्यालय वेश्म में संविदा के आधार पर नियुक्त कुल 12 महिला पर्यवेक्षिका को नियोजन पत्र वितरित किया। साथ ही उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और अपने कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने को कहा।
👉मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संबल योजना तहत बैटरी चालित ट्राइसाइकिल हेतु जिला स्क्रीनिंग समिति की बैठक की गई। बैठक में विभिन्न प्रखंडों के कुल 38 लाभुकों के आवेदनों की समीक्षा हुई जिसमें 35 आवेदनों को स्वीकृति मिली तथा 3 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया।
👉बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने महाराजा स्टेडियम में जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ किया। कुल 15 खेलों को इस आयोजन में शामिल किया गया है। इस खेल आयोजन में 432 टीम भाग ले रही है। खेल के महत्व का ही यह परिणाम है कि पहले कुल 44 विभाग थे जो खेल विभाग की स्थापना के साथ 45 हो गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...