@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कुल 46 एजेंडों पर मुहर लगाई लगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोकामा के मरांची में 4/6 लेन ओंटा-सिमरिया गंगा नदी पर 6 लेन पुल सहित कुल लम्बाई 8.150 कि.मी. परियोजना की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन कार्य का जायजा लिया और निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस परियोजना के संबंध में मुख्यमंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना की समीक्षा के दौरान कहा कि इस नये पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने से बेगूसराय की तरफ जाने के लिए लोगों को और सहूलियत होगी।
मुख्यमंत्री ने परियोजना की समीक्षा बैठक अधिकारियों को कहा कि नये पुल और पुराने पुल से जब उस तरफ लोग पहुंचेंगे तो वाहनों की संख्या अधिक होने से जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है इसको ध्यान में रखते हुए बेगूसराय की ओर 10 किलोमीटर एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखें। इससे बेगूसराय की ओर जानेवाले लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी और उन्हें किसी प्रकार के जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आज ज्ञान भवन, पटना में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री, भारत सरकार राजीव रंजन सिंह द्वारा “सामाजिक न्याय एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत” विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम में राज्य मंत्री, पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, श्रवण कुमार, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री समाज कल्याण विभाग मदन सहनी, मंत्री पंचायती राज केदार प्रसाद गुप्ता के साथ विभाग के अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नबीन द्वारा पटना के आवास बोर्ड में “मिशन टोटल सेग्रीगेशन” की शुरूआत की गई। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर प्रदर्शन एवं शहर को कचरा मुक्त बनाने हेतु पटना नगर निगम द्वारा “मिशन टोटल सेग्रीगेशन” की शुरूआत की जा रही है। इस मुहीम के तहत पटना नगर निगम द्वारा शहर वासियों से सूखा गीला कचरा पृथक कर के देने की अपील की जाएगी। जिससे सूखे एवं गीले कचरे का संग्रहण एवं निष्पादन किया जा सके।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा पावरलिफ्टिंग के राष्ट्रीय-स्तर के खिलाड़ियों आलोक राज एवं अविनाश कुमार सिंह, जो पटना जिला में लिपिक के तौर पर कार्यरत हैं, को सम्मानित किया गया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। ज्ञात हो कि बोकारो में इस माह हुए ईस्टर्न इंडिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में दोनों ने सिल्वर पदक प्राप्त किया है।
मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरव जोरवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने कहा कि अनंत चतुर्दशी के अवसर पर अरेराज में सोमेश्वरनाथ महोत्सव भव्य आयोजन किया जाएगा
मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को शत प्रतिशत उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने का दिया निर्देश। साथ ही कृषि फीडर से बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन देने वाले किसानों के खेत तक तार-पोल आदि पंहुचाकर कनेक्शन देने का दिया निर्देश। इसके अलावाबिजली एवं यांत्रिक दोष से बंद पड़े नलकूपों की सूची उपलब्ध करवाने और यातायात की दृष्टिकोण से सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव भेजने हेतु कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया।
सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा वीरपुर अनुमंडलान्तर्गत प्रखंड-बसंतपुर के सातनपट्टी पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय कोहवारा का निरीक्षण किया गया। साथ ही पंचायत सरकार भवन स्थ्ति WPU गार्ड रूम के लिए स्थल का निरीक्षण तथा शेड निर्माण के प्रगति का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति ( बीस सूत्री ) से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । समीक्षा बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
कटिहार के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में मखाना से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु मखाना कृषकों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में मखाना महोत्सव में शामिल होने वाले कृषकों के बीच पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट का वितरण भी किया गया।
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों/कार्यालयों से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों के प्रगति की इस साप्ताहिक बैठक में प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जायेगी। इसके लिये अलग अलग फॉरमेट तैयार किया गया है। सभी संबंधित पदाधिकारी इस फॉरमेट में आवश्यक सूचना उपलब्ध करायेंगे।