बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार         

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरि जी अपहर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज अपहर,अमनौर,छपरा का भ्रमण किया। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत राज अपहर, छपरा में लगाए गए स्टॉल का भ्रमण एवं विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुको को चेक वितरित भी किया। इस दौरान जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के साथ विभाग के अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
👉 नीतीश कुमार ने ग्राम पंचायत राज अमनौर हरनारायण, छपरा में अवस्थित अमृत सरोवर का अवलोकन किया। इस दौरान सांसद, छपरा राजीव प्रताप रूड़ी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, सदस्य, बिहार विधान परिषद छपरा सचिदानंद राय, प्रो (डॉ.) बीरेंद्र नारायण यादव, अफाक अहमद के साथ विभाग के अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा,छपरा परिसर में नव निर्मित 300- 300 क्षमता के दो छात्रावासों का उद्घाटन तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अवस्थित सेंटर आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन एवं अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन किया। इस दौरान जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, सदस्य, बिहार विधान परिषद छपरा सचिदानंद राय, प्रो (डॉ.) बीरेंद्र नारायण यादव, अफाक अहमद के साथ विभाग के अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
👉 नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नबीन द्वारा पटना के आवास बोर्ड में “मिशन टोटल सेग्रीगेशन” को लेकर डॉक्टर्स, होटल मालिकों और ऑटो ड्राइवर संघ के साथ बैठक की गई। बैठक में उनके द्वारा कचरे के सेग्रीगेशन से जुड़ी अहम जानकारी दी गई। साथ ही बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों से उनका सुझाव भी जाना। इस दौरान उन्होंने ‘मेरा शहर मेरी जवाबदेही’ अभियान को शहर के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की अपील की।
👉 रोहतास की जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें उन्होंने कई फरियादियों की समस्याएं सुनी और उन्होंने उन समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए। ज्ञात हो कि जनता दरबार में ज्यादातर महिला फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर आई थीं।
👉 सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में राज्य खाद्य निगम से संबंधित परिवहन अभिकर्ता के चयन हेतु निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार निविदा कार्य संपन्न हुआ। ज्ञात हो कि समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई की उक्त वर्णित कार्य हेतु दो व्यक्तियों ने ई टेंडरिंग के माध्यम से निविदा में भाग लिया है।
👉 जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में आगामी सूफी महोत्सव की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई एवं आवाश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए।
👉 सीतामढ़ी की जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय बैठक की गई। उक्त अभियान का आयोजन 14 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक किया जायेगा। ज्ञात हो कि इसका मुख्य थीम “स्वभाव स्वच्छता, संस्कर स्वच्छता है”।
👉 गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में पितृपक्ष मेला 2024 के अवसर पर सभी पिंडवेदी स्थल/विष्णुपद/अक्षयवट/रामशिला/प्रेतशिला वेदी स्थलों पर की जा रही तैयारियों के संबंध में सड़क मरम्मती, नाली मरम्मती, नालियों के ऊपर स्लैब/ढक्कन मरामति, संकीर्ण गलियों की मरम्मती, वेदी स्थल तक पहुँच पथ सहित अन्य कार्यो की समीक्षा की । विदित हो कि इस वर्ष 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेला का आयोजन किया जा रहा है। पितृपक्ष मेला में हर वर्ष तीर्थ यात्रियों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस दृष्टिकोण से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयारी को और बेहतर किया जाना है।
👉 बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक बांका में आहुत की गई। बैठक में उन्होंने मातृत्व मृत्यु एवं शिशु मृत्यु की समीक्षा के क्रम में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र अन्तर्गत आशा एवं ए.एन.एम. के माध्यम से प्रतिवेदन लेना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी मातृत्व मृत्यु एवं शिशु मृत्यु का Verbal Autopsy कराना सुनिश्चित करें तथा पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। सभी मातृत्व मृत्यु एवं शिशु मृत्यु का कारण प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...