@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ‘ईद-ए- मिलाद-उन-नबी के पाक अवसर पर राज्यवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीl उन्होंने कहा कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब की तालीम पूरे मानव समाज की तरक्की और खुशनुदी के लिए थी। उनका पैगाम प्रेम, सहिष्णुता, शांति एवं विश्व बंधुत्व का था। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को पारस्परिक सौहार्द्र, आपसी प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ ईद-ए- मिलाद-उन-नबी मनाने का आह्वान किया।
सूबे में शिक्षा क्षेत्र के विस्तार हेतु राज्य सरकार द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण जिला स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मढ़ौरा में नवनिर्मित छात्रावास के निरीक्षण के दौरान कहा कि यहां भवन काफी सुंदर ढंग से बन गया है। यह मेंटेन रहे और इसकी साफ-सफाई नियमित रूप से होता रहे, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें ताकि यहां आवासित छात्रों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने फतुहा प्रखंड, अंचल, बाल विकास परियोजना, निबंधन एवं बंदोबस्त कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय के द्वारा उनके कार्यालय कक्ष में मिशन वात्सलय अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना से संबंधित अनुमोदन समिति की बैठक हुई। बैठक में उक्त योजना पर लाभुकों को प्रतिमाह ₹4000 देने हेतु स्वीकृति दी गई। मालूम हो कि इस योजना अंतर्गत जिले में कुल 300 लाभुकों को लाभान्वित करना है जिसमें अब तक शत-प्रतिशत लाभुकों को लाभ दिया जा चुका है।
बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने, विद्युत पोल से उत्पन्न बाधा एवं सुमेश्वर स्थान पथ में नवनिर्मित नाला से उत्पन्न समस्या के समाधान हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरव जोरवाल के द्वारा रक्सौल हवाई अड्डा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने 139 एकड़ अतिरिक्त भूमि से संबंधित दस्तावेजों की जांच की एवं कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
औरंगाबाद के जिलाधिकारी कांत शास्त्री की अध्यक्षता में विशेष भू-सर्वेक्षण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भूमि सर्वे कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने, शिक्षण कार्य में गुणात्मक सुधार लाने के संबंध में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिले में बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्र क्रियाशील रहे, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने डीपीओ को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि उपलब्धता को लेकर सीओ की बैठक में नियमित रूप से समीक्षा करवाएं, साथ ही जहां भूमि उपलब्ध हो गई है, वहां भवन बनाने हेतु तेजी से कार्रवाई करें।