@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिया है कि सात निश्चय- 2 के तहत जो भी बचे हुए कार्य हैं, उसे तेजी से पूर्ण करें।
सभी जगहों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित रखें। ‘हर घर नल का जल’ योजना का क्रियान्वयन एवं अनुरक्षण बेहतर ढंग से हो, इस पर विशेष ध्यान रखें। हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए जो कार्ययोजना बनायी गयी है, उसे जल्द पूर्ण करें ताकि किसानों को कृषि कार्य में सुविधा हो और इसका लाभ मिले।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने तथा किसानों को दिये जाने वाले कृषि फीडर के कनेक्शन का कार्य तेजी से पूर्ण करें। सभी जिलों में उद्योगों की स्थापना होनी चाहिए। गांव-गांव तक स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमलोग खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। खिलाड़ियों को पंचायत स्तर तक सुविधाएं मिलनी चाहिए। पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है ताकि लोगों को अत्याधुनिक एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।
नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन द्वारा एक दिवसीय नवनियुक्त नगर कार्यपालक पदाधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम-सह-कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने मंत्री को पौधा देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में सचिव डॉ आशिमा जैन, अपर सचिव सुनील कुमार यादव एवं मनोज कुमार, संयुक्त सचिव आरिफ अहसन और मैनेजिंग डायरेक्टर, बिहार स्टेट हाउसिंग बोर्ड राजीव कुमार वास्तव व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की अध्यक्षता में राज्य में जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर बैठक हुई। कार्यक्रम में सचिव बन्दना प्रेयषी और जैव विविधता परिषद् के अध्यक्ष भारत ज्योति के साथ राज्य के सभी वन प्रमंडल पदाधिकारी शामिल हुए।
पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से ‘मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना’ के क्रियान्वयन की समीक्षा हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सरकार के अनुरूप गाइडलाइन को अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में राजस्व समन्वय समिति एवं आंतरिक संसाधन समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
कटिहार के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने नदियों के जलस्तर की सतत् निगरानी, तटबंधों की सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में पंचायत सरकार भवन, सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, नल जल योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि योजनाओं का क्रियान्वयन तय समय में एवं मानक के रूप हो।