बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार         

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राजेन्द्र नगर, रोड नम्बर-3 स्थित पार्क में आयोजित राजकीय समारोह में उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री महेश्वर हजारी, सहकारिता-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान समेत कई गणमान्य लोगों ने भी उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
👉 नीतीश कुमार ने गर्दनीबाग में बापू टावर के प्रदर्श का निरीक्षण किया। उन्होंने बापू टावर के भू-तल, तीसरा एवं पांचवें तल पर जाकर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। साथ ही निरीक्षण के दौरान भू-तल पर ही बनाये गये ओरियेंटेशन हॉल में टर्न टेबल थियेटर शो (रोटेटिंग पर्दे) का भी जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बापू टावर के लोकार्पण हो जाने पर बापू की जीवनी, उनके विचारों और उनके आदर्शों को नई पीढ़ी जान सकेगी। यहां बापू के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं, गांधी जी के विचार, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, बिहार से उनके लगाव तथा बापू के आदर्शों को बेहतर ढंग से रेखांकित कर प्रदर्शित किया जा रहा है ताकि आमजन यहां आकर उसे देख और समझ सके।
👉 मुख्यमंत्री ने कहा कि बापू टावर परिसर को हरा-भरा और व्यवस्थित बनाया गया है। बापू टावर बहुत अच्छा बन गया है, यह लोगों के लिए दर्शनीय होगा। हमने इसके निर्माण कार्य को कई बार आकर देखा है और समय-समय पर सुझाव भी देते रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बापू टावर के आसपास के सड़कों का चौड़ीकरण कराएं ताकि यहां पहुंचने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही सड़क के किनारे वृक्षारोपण भी कराएं।
👉 नीतीश कुमार ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच लिए गए निर्णयों से अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे। बिहार के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं और उनसे उत्पन्न होने वाले नये अवसरों से उत्साहित हैं। इस सफल यात्रा के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई।
👉 गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान की अध्यक्षता में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के संवाद कक्ष में गन्ना उद्योग विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। उन्होंने विभाग से जुड़े योजनाओं के क्रियान्वयन और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 ऊर्जा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश में लगातार काम किया जा रहा है। ऊर्जा-सह- योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में बिजली आपूर्ति की अधिकतम मांग 8005 मेगावाट दर्ज की गई। बिहार के लोगों को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध करायी जा रही है जिस मद में इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा 15,343 करोड़ रूपये की सब्सिडी दी गई है। बिहार में बिजली पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश और बंगाल की तुलना में सस्ती दर पर मुहैया करायी जा रही है।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं नगर आयुक्त, पटना नगर निगम द्वारा आगामी दुर्गा पूजा, 2024 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं आवश्यक तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने निर्धारित मापदंडों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए त्रुटिहीन ढंग से सभी तैयारियां ससमय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
👉 सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने डुमरा प्रखंड के मुरादपुर में निर्माणाधीन सरकारी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण के साथ ससमय निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डेंगू एवं अन्य विषयों पर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने डेंगू की रोकथाम के लिए नियमित रूप से फॉगिग, ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव और लोगों को जागरूक करने समेत कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने आगामी दुर्गापूजा पर्व, 2024 के मद्देनजर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक की। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्वक और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।
👉 सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने सोनपुर प्रखंड के दियारा क्षेत्र में बाढ़ से हुए फसल नुकसान को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि फसल क्षति का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...