बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार         

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में बिहार में पहली बार होनेवाली वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी, 2024 के ‘लोगो’ डिजाइन और ‘शुभंकर’ का अनावरण किया। इस दौरान खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, हॉकी इंडिया के सेक्रेट्री जनरल भोलानाथ सिंह, भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सेलेमा टेटे, उप कप्तान नवनीत कौर सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
👉 नीतीश कुमार ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि वीमेंस एशियंस चैंपियंस ट्रॉफी, 2024 का आयोजन राजगीर में किया जा रहा है। राजगीर में भव्य खेल स्टेडियम बनाया गया है। मैं भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं और अन्य देशों से आनेवाली खिलाड़ियों का स्वागत करता हूं।
👉मुख्यमंत्री ने वीमेंस एशियंस चैंपियंस ट्रॉफी, 2024 के आयोजन को लेकर कहा कि बाहर से आनेवाले लोगों के लिए बेहतर ढंग से सारा इंतजाम कराएं। सुविधा में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सभी अतिथियों की मेहमाननवाजी अच्छे ढंग से करें जिससे वे बिहार के बारे में अच्छा अनुभव लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन सफल हो इसके लिए हरसंभव प्रयास और सहयोग राज्य सरकार करेगी।
👉 नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिला के पारू थाना क्षेत्र के दाउदपुर स्थित सांसद वीणा देवी एवं विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह के पैतृक आवास पर उनके सुपुत्र स्व. राहुल राज के श्राद्धकर्म में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने स्व. राहुल राज के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना भी दी।
👉पटना के ज़िलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा प्रसिद्ध विरासत स्थल बड़ी पटन देवी एवं शीतला माता मंदिर के सरंक्षण कार्य तथा श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा से संबंधित विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। ज्ञात हो कि नवरात्र के दौरान हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन को आते हैं।
👉वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत निर्मित हो रहे फोरलेन सड़क का पातेपुर में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों में लगे अधिकारियों की टीम को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिया।
👉बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में दुर्गा पूजा-2024 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बैठक हुई।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था देखने को न मिले, किसी भी प्रकार की दिक्कत दिखने पर उसका त्वरित निष्पादन किया जाए।
👉सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा सुपौल मुख्यालय अन्तर्गत नवनिर्मित टाउन हॉल का निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि टाउन हॉल में इंटिरियर एवं फर्निचर का कार्य किया जा रहा है।
👉बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा बेगूसराय जिला अंतर्गत स्मार्ट प्री-पेड मीटर के अधिष्ठापन के संबंध में किए जा रहे कार्य एवं ऊर्जा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उन्होंने स्मार्ट मीटर के अधिष्ठापन के संबंध मे जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों के बीच इसके फ़ायदे के संबंध में अधिकाधिक प्रचार- प्रसार कराने के निर्देश दिये।
👉भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा कोईलवर थाना में आयोजित भूमि विवाद से संबधित बैठक की जांच की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...