बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा वाल्मीकि सभागार एवं अतिथि गृह परिसर का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं भवन निर्माण मंत्री जयंत राज समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाल्मीकि सभागार एवं अतिथि गृह परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अतिथि गृह परिसर में वृक्षारोपण कर वाल्मीकि सभागार का निरीक्षण किया।
👉 मत्स्य उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को राज्य सरकार द्वारा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अंतर्गत ‘जलाशय मात्स्यिकी विकास योजना’ चलाई जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के जलाशयों में संचयन आधारित मत्स्य प्रग्रहण एवं केज / पेन आधारित मत्स्य पालन तकनीक के द्वारा जलाशय के मत्स्य उत्पादकता एवं उत्पादन को बढ़ाना है। इस योजना के अंतर्गत सभी वर्गों के लाभुकों को इकाई लागत का 70% अनुदान दिया जाता है। मात्स्यिकी कार्य में अभिरूचि रखने वाले इस योजना का लाभ ले सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु विभागीय वेबसाइट https://fisheries.bihar.gov.in/ पर विजिट करें।
👉 निलेश रामचंद्र देवरे ने आज नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड और ब्रेडा के प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव-सह-सीएमडी BSPHCL संजीव हंस से शिष्टाचार मुलाकात की।
👉 डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पटना के नये जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता के साथ सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।
👉 जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओकरी एवं समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, काको का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, पर्याप्त दवा की उपलब्धता समेत कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में राजस्व समन्वय समिति एवं आंतरिक संसाधन समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में आगामी पितृपक्ष मेला, 2024 की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। मालूम हो कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेला का आयोजन होगा।
👉 सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने संभावित बाढ़ के मद्देनजर सदर अनुमंडल स्थित बैरगनिया प्रखंड के रिंग बांध का निरीक्षण किया। उन्होंने नदियों के जलस्तर की सतत् निगरानी, तटबंधों की सुरक्षा समेत कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल तथा अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...