@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिला अतिथि गृह, पटना के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला अतिथि गृह के पुराने कमरों को तोड़कर यहां जो 55 कमरे का नया अतिथि गृह भवन बना है, उसके अनुरूप नया निर्माण कराया जाये। अतिथि गृह के इस नये निर्माण से आने वाले अतिथियों को काफी सुविधा होगी। जिला अतिथि गृह के अंदर के रास्तों को भी ठीक कराने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया। उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण के भी निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय भवन के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि बचे हुये निर्माण कार्य में तेजी लाकर यथाशीघ्र पूर्ण करायें। इसके निर्माण कार्य पूर्ण होने से शिक्षकों, कर्मियों, पशुपालकों एवं छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
माननीय गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान की अध्यक्षता में चालू पेराई सत्र (2024-25) के लिए गन्ने की निर्धारित मूल्य की घोषणा की गयी। बैठक में तीन प्रभेद यथा- उत्तम प्रभेद, सामान्य प्रभेद एवं निम्न प्रभेद के लिए क्रमश: 365, 345 तथा 310 रुपये मूल्य का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि चीनों मिलों को गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को प्रभेद के अनुसार मूल्य का भुगतान किया जाएगा। मिलों द्वारा राशि उनके बैंक खाते में सीधे भेजी जाएगी। इस मौके पर विभागीय सचिव बी. कार्तिकेय धनजी, ईखायुक्त अनिल कुमार झा समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
वैशाली के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा आज संयुक्त रूप से हाजीपुर शहर स्थित EVM/ VVPAT वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वेयरहाउस की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं समुचित रख-रखाव को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने जनता दरबार में 17 आवेदकों की समस्याएं सुनी एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आवश्यक तैयारियों को लेकर बैठक हुई। उन्होंने स्थापना दिवस समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। मालूम हो कि जिला स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 10 एवं 11 दिसंबर, 2024 को निर्धारित है।
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में तीन बच्चों को उनके दत्तकग्राही माता-पिता को अंतिम रूप से सौंपा गया। दत्तकग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही बच्चे को नए माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान दंपती जोड़े ने जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। मालूम हो कि दपत्तियों द्वारा बच्चों को गोद लेने के लिए कारा के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया गया था।
सीवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत समाहरणालय में मौजूद पदाधिकारी एवं कर्मीगण को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन है बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 से देश भर में लागू है। जिसके तहत 18 वर्ष से कम आयु की लड़कियां एवं 21 वर्ष से कम आयु के लड़कों की शादी निषेध है। इसका उल्लंघन करने वाले पर करने पर 2 साल की सजा तथा एक लाख रुपए का जुर्माना अथवा दोनों सजा का प्रावधान है।
मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले के किसान द्वारा खेत में लगाये गये अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राज्य की निरंतर बढ़ती जनसंख्या को भोजन मुहैया कराने, कृषि आधारित औद्योगिकीरण का सुदृढ़ आधार तैयार करने तथा आर्थिक व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए कृषि उत्पाद का बढ़ावा जरूरी है।