बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार         

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें

सूबे में यातायात को और सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कई पथों एवं पुलों का निर्माण होना खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि जिन योजनाओं का कार्यारंभ किया गया है उन सभी पथों एवं पुलों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से ससमय पूर्ण कर लिया जायेगा। सभी पथों का नियमित निरीक्षण करते हुए उनका सतत् मेंटेनेंस सुनिश्चत करें ताकि उसकी गुणवत्ता बनी रहे।
👉 राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में संपन्न भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के 43वें संस्करण में बिहार मंडप और विकसित बिहार की प्रदर्शनी के लिए गोल्ड मेडल जीता। इस मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में बिहार प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी निखिल धनराज निपाणीकर को यह मेडल प्रदान किया गया।
👉 मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग तथा एस.बी.आई. के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु दिनांक 01.12.2024 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले ‘रन फॉर मैराथन’ के बारे में जानकारी देते हुए विभागीय विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि मैराथन का उद्देश्य बिहार को नशा मुक्त बनाना एवं लोगों में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता लाना तथा स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। उन्होंने बताया कि मैराथन का मार्ग के गेट नंब-1 से शुरू होकर गोलघर होते हुए गंगा पथ एवं अटल पथ होते हुए शिवपुरी फुट ओवरब्रिज तक एवं वहां से यू-टर्न होकर वापस गांधी मैदान रहेगा।
👉 बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना” से लाभान्वित कुल 23 अभ्यर्थियों का चयन होना युवाओं के सपने को साकार करता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी सोच का परिणाम है। मालूम हो सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के अंतर्गत सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा तथा बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण होने के उपरांत मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु क्रमश: एक लाख रु. तथा पचास हजार रु. प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने का प्रावधान है।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की और वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा पुनपुन में पिपरा थाना हेतु चिह्नित भूमि तथा फतुहा में निर्माणाधीन आमस-दरभंगा भारतमाला पथ परियोजना का निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने एयरपोर्ट निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है।
👉 मधुबनी के जिलाधिकारी अरिवन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें अपने जिले को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा। साथ ही खुले में कचरा जलाने वालों पर अविलम्ब कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
👉 रोहतास की जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा प्रखंड के सभी नोडल पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...