बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार         

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 140वीं जयंती के अवसर पर राजेन्द्र चौक स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। माल्यार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने स्वदेशी कंबल आश्रम की चरखा कात रही महिलाओं के बीच साड़ी वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया।
👉 नीतीश कुमार ने ‘अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस’ के अवसर पर संदेश देते हुए कहा कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने, उनके अधिकारों की रक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं उन्हें विकास के समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से हर वर्ष 3 दिसंबर को सम्पूर्ण विश्व में ‘अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। वर्तमान में राज्य सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने हेतु अनेक योजनाएं एवं कार्यक्रम चला रही है।
दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उनके लिए कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण एवं बैट्री चालित ट्राईसाइकिल वितरण तथा विशेष विद्यालय जैसी कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर मैं दिव्यांगजनों के उज्ज्वल एवं सुखद भविष्य की कामना करता हूं। आइए, अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य के सभी दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा एवं समाज में उनकी उचित भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हम सभी संकल्प लें।
👉 मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कुल 33 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गयी। बिहार कैबिनेट ने सूचना जनसंपर्क विभाग के जनसंपर्क एजेंसी का चयन को लेकर निविदा आमंत्रित करने को मंजूरी दी है। वहीं सूचना जनसंपर्क विभाग में सोशल मीडिया एजेंसी के चयन करने को लेकर निविदा की भी स्वीकृति दी है।
👉 बिहार कैबिनेट ने महत्वपूर्ण फैसला देते हुए पटना के कंकड़बाग में शंकर नेत्रालय को जमीन देने की स्वीकृति दी है। जिस पर सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल बनाया जाएगा जिससे गरीब लोगों का इलाज होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत संविदा पर आधारित नियोजित कर्मियों के वेतन का रास्ता साफ हो गया है। सहरसा में पर्यटन के विकास के लिए 98 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्ती सर्वे के नियमावली में संशोधन कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत जमीन सर्वे के दौरान रैयतों को ही रही परेशानियों को देखते हुए सरकार ने सर्वे की अवधि 6 महीने के लिए बढ़ाने की मंजूरी दी है। इससे संबंधित विभागों को समय सीमा के भीतर पूरी प्रक्रिया को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
👉 किशनगंज के जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में ‘अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस’ के अवसर पर दिव्यांगजनों के बीच मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का चेक वितरण किया। साथ ही दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाइकिल भी दिया।
👉 रोहतास के जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में जिला जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने जनता दरबार में आये फरियादियों की समस्याएं सुनी और उसके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 पटना प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित नीलाम पत्र वाद की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक में बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल शामिल हुए।
👉 सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में डी.एल.एम.आई. सी की बैठक हुई। बैठक में पैक्स कंप्यूटरीकरण योजना अंतर्गत पैक्सों के चयन पर विचार-विमर्श किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...