@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना समाहरणालय के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में कहा कि इस भवन का उद्घाटन करके काफी प्रसन्नता हो रही है। हमने इसके लिए काफी प्रयास किया था और हम जैसा चाहते थे, वैसा ही यह भवन बनकर तैयार हो गया है। इस तरह का समाहरणालय भवन देश में कही नहीं है। पटना समाहरणालय भवन का काफी सुंदर तरीके से बनाया गया है।
समाहरणालय भवन के पुराने हिस्से को काफी बेहतर ढंग से संजोया गया है ताकि पटना समाहरणालय में आनेवाले लोग इस खुले क्षेत्र में हरियाली के बीच आराम से बैठकर अपना कुछ समय व्यतीत कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसका रख-रखाव ठीक ढंग से हो इसका विशेष रूप से ख्याल रखें।
नीतीश कुमार ने कहा कि ने पटना समाहरणालय के नवनिर्मित भवन में सौर ऊर्जा अधिष्ठापित होने से काफी फायदा होगा, इससे बिजली की बचत होगी। उन्होंने पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह से कहा कि ससमय लोगों की समस्याओं का निष्पादन करना आप सभी का दायित्व है। मेरी यही अपेक्षा है कि आप सभी बेहतर, पारदर्शी एवं तीव्र गति से लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। एक ही जगह प्रशासनिक कार्य निष्पादित होने से लोगों को भागदौड़ से निजात मिलेगी।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति टास्क फ़ोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को अधिप्राप्ति कार्य हेतु अधिक-से-अधिक समितियों को सक्रिय करने, क्रय किए गए धान के विरूद्ध किसानों को 48 घंटे के अंदर राशि का भुगतान करने तथा गुणवत्तापूर्ण अधिप्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जहानाबाद की जिलाधिकारी अंलकृता पांडेय ने जिले में बढ़ते ठंड को लेकर सार्वजनिक जगहों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गरीब, असहाय व्यक्ति, भिक्षुकों, वृद्धों एवं दिव्यांगजनों के बीच कंबल का वितरण किया।
सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में किशनपुर, सरायगढ़ भपटियाही एवं पिपरा अंचल से संबंधित राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को म्यूटेशन, जमाबंदी, भू-अर्जन समेत कई बिन्दुओं पर महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
रोहतास की जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने हेतु सभी पैक्स, मिलर, किसान सलाहकार एवं बीसीओ को निर्देश दिये।
नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय मामलों की सुनवाई हुई। उन्होंने प्राप्त कुल 11 मामलों का ऑन स्पॉट समाधान किया।
पूर्णिया के जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता जिला गंगा नमामि समिति की बैठक हुई। उन्होंने बैठक में मौजूद विभागवार अधिकारियों से अद्यतन कार्य की प्रगति एवं उपलब्धि के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बोधगया में पर्यटकों के बढ़ावा को लेकर सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, होटल एसोसिएशन, टूर एंड ट्रैवेल एसोसिएशन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने बोधगया की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा का ध्यान रखने को लेकर सभी संबंधित स्टेक होल्डरों को तत्परता दिखाने की अपील की।