बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार         

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष स्वास्थ्य विभाग और शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया, कोयम्बटूर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। पटना में अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल के निर्माण एवं संचालन के संबंध में यह समझौता ज्ञापन हुआ। मालूम हो कि शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया, कोयम्बटूर के द्वारा पटना में अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल की स्थापना की जाएगी।
राज्य सरकार ने शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया, कोयम्बटूर को अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल बनाने के लिए कंकड़बाग, पटना में 1.60 एकड़ जमीन 1 रुपये के टोकन राशि पर सशर्त लीज पर देने की स्वीकृति मंत्रिपरिषद् द्वारा 3 दिसम्बर 2024 को प्रदान की गयी थी। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विकास आयुक्त-सह-स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर और सुदृढ़ बनाने हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। नीतीश कुमार ने फुलवारीशरीफ में भूमि पूजन एवं शिलापट्ट अनावरण कर महावीर बाल कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि महावीर बाल कैंसर अस्पताल देश का पहला बाल कैंसर अस्पताल होगा। महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा इस अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। लगभग 25 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाला यह छह मंजिला अस्पताल 100 बेड की क्षमता वाला होगा। अस्पताल में कैंसर पीड़ित 18 साल तक के बच्चों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा। इस मौके पर ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ. अशोक चौधरी, महावीर न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 नीतीश कुमार से भारतीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी एवं उनके पिता ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शॉल भेंटकर वैभव सूर्यवंशी को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
👉 ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ. अशोक कुमार चौधरी के कर-कमलों द्वारा ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन के अंतर्गत संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा जुड़े रहे। साथ ही विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने खाद्यान्न का ससमय उठाव एवं वितरण सुनिश्चित करने, राशन कार्ड हेतु प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समय-सीमा के अंदर शत-प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करने, डिसएबल्ड राशन कार्डों की जाँच कर अतिशीघ्र निष्पादन करने तथा जनवितरण प्रणाली की दुकानों की नियमित जाँच, छापामारी एवं कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
👉 जहानाबाद की जिलाधिकारी अंलकृता पांडेय द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्योग योजना के लाभुकों के बीच सांकेतिक चेक एवं ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
👉 भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सड़क दुर्घटना के मद्देनजर यातायात नियमों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा 102 एम्बुलेंस के सम संचालन के क्रम में तीन नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें सुदूर क्षेत्रों प्रखंड शामहो, नावकोठी एवं बछवारा हेतु नई एंबुलेंस भेजा गया ताकि गर्भवती महिलाओं, आपातकालीन के मरीज, छोटे बच्चों, वृद्ध व्यक्तियों आदि को एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बेगूसराय में एंबुलेंस सिस्टम और बेहतर किया जाएगा ताकि बेगूसराय जिला के सभी आमजनों को एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त हो सके।
👉 मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मुसहरी प्रखंड के नरौली पंचायत का भ्रमण किया। उन्होंने जिले में सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाने के निर्देश दिये।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने वीरपुर अनुमंडलान्तर्गत हवाई अड्डा की मरम्मति एवं उन्नयनीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल के अधिकारी मौजूद रहे।
👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 154 लाभुकों को प्रथम किस्त का कुल 3 करोड़ 8 लाख रुपए राशि की ऋण स्वीकृत पत्र तथा बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 275 लाभुकों को 2 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि का ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...