@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
आम लोगों को एक ही छत के नीचे सभी सरकारी समस्याओं के समाधान मिलने को लेकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के नये समाहरणालय भवन के उद्घाटन समारोह में कहा हेै कि इस भवन में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 39 विभाग होंगे। उन्होंने कहा कि हम जैसा चाहते थे, वैसा ही यह भवन बनकर तैयार हो गया है।
अब लोगों की समस्याओं का समाधान आसानी से हो सकेगा। इस तरह का समाहरणालय भवन देश में कहीं नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अब सभी इसका रख-रखाव ठीक ढंग से हो इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। पटना समाहरणालय भवन का काफी सुंदर तरीके से बनाया गया है। यहां सौर ऊर्जा अधिष्ठापित होने से काफी फायदा होगा, इससे बिजली की बचत होगी।
नीतीश कुमार ने कहा कि समाहरणालय भवन के भू-तल की दीवार पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा कही गई दो उक्तियों (‘सात सामाजिक पाप’ और ‘पृथ्वी से हमें जो कुछ मिलता है वह हमारी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त है, लेकिन हमारे लालच को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है) को उत्कीर्ण कराया गया है जिसकी मुख्यमंत्री ने सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे बापू की बात नयी पीढ़ी के लोगों तक पहुँचेगी जिसका अमल कर वे सामाजिक सद्भाव कायम करने एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान देने के प्रति प्रेरित होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के कर-कमलों द्वारा पटना के अगमकुंआ में राज्य के पहले संयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला माइक्रोबायोलॉजी लैब और उच्चस्तरीय उपकरण अनुभाग का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में यह ऐतिहासिक कदम राज्य सरकार के उस संकल्प को साकार करता है जिसमें बिहार के आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण, मानक स्तर के खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया है।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कहा कि जिला में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। टीम गठित कर उर्वरक के विक्रेताओं की जाँच करने तथा कृत्रिम अभाव दिखाकर कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये।
जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने पठन-पाठन से लेकर मध्याह्न भोजन जैसे कई विषयों सहित गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में राजस्व समन्वय समिति की मासिक समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने ऑनलाइन एल.पी.सी. ऑनलाइन ई मापी, सरकारी भूमि का पोर्टल पर एंट्री, जमाबंदी ओवरव्यू, लगाने वसूली सेरात से संबंधित लंबित मामलों को शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण निष्पादन करने के निर्देश दिये।
अरवल के जिलाधिकारी कुमार गौरव ने अरवल जिला अंतर्गत सेनानी बियर एवं सेनानी नहर का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने मौजूद 19 फरियादियों की समस्याएं सुनी एवं समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिये।
बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने आरएमके उच्च विद्यालय प्रांगण में निर्माणाधीन पुस्कालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये।