बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर हार्दिक बधाई दी। साथ ही उन्होंने बधाई संदेश में कहा की इस जीत पर आज पूरा देश गौरवान्वित है। इस ऐतिहासिक जीत के सभी खिलाड़ियों को अनंत शुभकामनाएं।
👉युवाओं को रोजगार देने हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय-2 के अंतर्गत सरकारी नौकरी और रोजगार देने के निर्धारित लक्ष्य को मिशन मोड में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सुशासन के कार्यक्रम 2020-25 के अंतर्गत दिनांक- 15.12.2020 से लागू सात निश्चय-2 के तहत 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अब तक 5 लाख 16 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। 1 लाख 99 हजार नौकरी से संबंधित नियुक्ति हेतु प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। अगले तीन महीने में नियुक्ति पत्र वितरण का लक्ष्य है।
👉बक्सर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर चुनाव डयूटी के दौरान मृत कर्मियों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की। उक्त अवसर पर अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
👉पूर्णिया के जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय प्रज्ञान सभागार में स्टार्टअप पूर्णिया के तहत उद्यमियों को स्वीकृति पत्र वितरण कैंप का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
👉जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आगामी श्रावणी मेला तैयारी को देखते हुए संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए। ज्ञात हो कि माह जुलाई में 22 से श्रावणी मेला प्रारंभ हो जाएगा, इस वर्ष कुल 5 सोमवार पड़ रहा है।
👉मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने बालिका गृह, बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आधारभूत संरचना, उपलब्ध सुविधाऐं, साफ- सफाई,सुरक्षा व्यवस्था, भोजन का मेन्यू, नॉनभेज खाना आदि के संबंध में बच्चों से फीडबैक लिया।
👉नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बाढ़ आपदा के निमित्त रहुई, बिन्द एवं अस्थावां प्रखंड अंतर्गत बांधों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। उक्त अवसर पर अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
👉सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय के द्वारा समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण–सह– उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...