@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 23 दिसंबर, 2024 से प्रगति यात्रा पर निकलेंगे। मालूम हो कि 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक प्रथम चरण यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पश्चिमी चम्पारण (बेतिया), पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी), शिवहर / सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले का भ्रमण करेंगे। यात्रा के दौरान संबंधित जिलों में चल रहे विकासात्मक योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी एवं समीक्षात्मक बैठक निर्धारित है।
सूबे को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने पटना जंक्शन के समीप निर्माणाधीन भूमिगत मार्ग (सब-वे) एवं मल्टीलेवल पार्किंग को लेकर कहा कि इस भूमिगत मार्ग (सब-वे) का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद लोगों को पटना जंक्शन पहुंचने में काफी सहूलियत होगी।
भूमिगत मार्ग (सब-वे) में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है जिनके जरिये पटना जंक्शन के आसपास के इलाके में लोग आसानी से आवागमन कर सकेंगे, उन्हें जाम से मुक्ति मिलेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पटना शहर स्थित स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत जी.पी.ओ. गोलम्बर के नजदीक मल्टीलेवल पार्किंग को पटना जंक्शन से जोड़ने हेतु भूमिगत मार्ग (सब- वे) का निर्माण कराया जा रहा है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र अन्तर्गत यातायात व्यवस्था को विकसित किया जाना है।
पटना जी.पी. ओ. गोलम्बर के समीप नवनिर्मित मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है जो यातायात के विभिन्न स्त्रोतों को जोड़ने वाला एक प्रमुख केन्द्र होगा। इस मल्टीलेवल पार्किंग में सिटी बस, ऑटो, टैक्सी एवं निजी कार पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। यहां से पटना रेलवे स्टेशन तथा महावीर मंदिर, बुद्ध स्मृति पार्क को जोड़ने हेतु भूमिगत मार्ग (सब-वे) का निर्माण किया जा रहा है। इस स्थान पर काफी भीड़-भाड़ रहती है। राहगीरों को सड़क पार करना एक बड़ी चुनौती बनी रहती है।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में मेट्रो रेल परियोजना में कार्य प्रगति की समीक्षा हुई। उन्होंने निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों में तेजी लाकर समय-सीमा के अंदर पूरा करें।
शेखपुरा के जिलाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता मेंं जिला एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई।
उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिये।
जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में जल-जीवन- हरियाली अभियान की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने अभियान के तहत शेष बचे हुए शेष कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा जिला कोषागार कार्यालय, बक्सर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।