बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार         

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें

मख्यमंत्री नीतीश कुमार कल सोमवार दिनांक- 23 दिसंबर, 2024 से प्रगति यात्रा पर निकलेंगे। मालूम हो कि 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक प्रथम चरण यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पश्चिमी चम्पारण (बेतिया), पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी), शिवहर / सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले का भ्रमण करेंगे। यात्रा के दौरान संबंधित जिलों में चल रहे विकासात्मक योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी एवं समीक्षात्मक बैठक निर्धारित है।
👉 स्वास्थ्य सेवा को समाज के सबसे गरीब और वंचित वर्ग तक पहुँचाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “मुफ्त औषधि वाहन” योजना का उद्देश्य राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों, विशेष रूप से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों तक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है, ताकि कोई भी नागरिक औषधि की अनुपलब्धता के कारण स्वास्थ्य लाभ से वंचित न रहे। सरकार का यह प्रयास हर नागरिक, विशेषकर गरीब और वंचित वर्ग, को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह योजना ‘स्वस्थ बिहार’ मिशन का अभिन्न हिस्सा है, जिसमें समाज के सबसे कमजोर वर्गों के जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार की यह योजना बिहार के लिए एक समावेशी एवं रोजगारोन्मुखी पहल है। इसके माध्यम से राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को अत्याधिक सुदृढ़, सुलभ एवं उत्तरदायी बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा फुलवारीशरीफ प्रखण्ड परिसर अवस्थित EVM / VVPAT वेयरहाउस का संयुक्त निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार हर व्यवस्था सुदृढ़ एवं त्रुटिहीन है।
👉 जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने प्राप्त कुल 67 मामलों की जांच कर समाधान हेतु उचित कार्रवाई के निर्देश दिये।
👉 नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने बढ़ते ठंड को लेकर जिले के शहरी क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर भ्रमण किया। इस मौके पर उन्होंने सदर अस्पताल के रैन बसेरा, रेलवे स्टेशन परिसर, सद्भावना चौक आदि जगहों पर जाकर गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया ।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा डुमरांव प्रखंड अंतर्गत +2 C.P.S.S. उच्च विद्यालय में सामुदायिक पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास एवं ICT लैब का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
👉 मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की पहल पर मोतीपुर, बेला के बाद जिला में तीसरा बड़ा औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण होगा। बैठक में उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण के लिए 800 एकड़ भूमि चिह्नित कर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
👉 सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में माननीय विधायक, सुरसंड दिलीप राय, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, थोक विक्रेता दुकानों के प्रतिनिधि तथा कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...