@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड
गुवा में बकरीद पर्व को लेकर गुवा थाना में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज वाँण्डो ने की।
इस दौरान गुवा में मुस्लिम समुदायों का बकरीद पर्व को लेकर दिशा निर्देश जारी करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज वाँण्डो ने कहा कि सोमवार को बकरीद पर्व को लेकर गुवा के मस्जिद में सुबह 8:00 बजे नमाज अदा की जाएगी इस दौरान क्षेत्र में शांति बनी रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन मौजूद रहेगी।
इसके अलावा गणमान्य लोगों ने कहा कि गुवा बाजार में सड़क किनारे छोटी एवं बड़ी वाहनों को खड़ा कर दी जाय, जिसको लेकर आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बाँडो एवं किरीबुरू इंस्पेक्टर बमबम कुमार ने गुवा वासियों से अपील की है कि सड़क के किनारे अपने वाहनों को खड़ा ना करें। साथ ही यह भी कहा कि नो एंट्री के दिन मालवाहक गाड़ी अगर वाहन लेकर गुवा बाजार गाड़ियां चलाई जाती है तो उस वाहन पर कानूनी कार्रवाई कर चालान काटा जाएगा।
वही बकरीद पर्व को लेकर लोगों से अपील किया कि शांति एवं सौहार्द के साथ बकरीद का पर्व मनाए, प्रतिबंधित पशुओं का कुर्बानी ना करें।
इस दौरान इस मौके पर नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बॉण्डो ,किरीबुरू इंस्पेक्टर बमबम कुमार, गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार सहित गणमान्य लोगों में नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, मुखिया चांदमनी लागुरी, मुखिया पद्मिनी लागुरी,गुवा मस्जिद के सदर हाजी मोहम्मद रमजान,सैयद राजू, वृंदावन गोप, विश्वजीत तांती, जयसिंह नायक, पदमा केशरी, समीर पाठक, अमजद खान, गीता देवी, ममता देवी, राकेश झा, भादों टोप्पो, नजीर खान व अन्य उपस्थित था