ब्रह्मा कुमारी राजयोग शिक्षा केंद्रों द्वारा परमात्मा शिव के दिव्य अवतरण दिवस पर प्रभातफेरी व भव्य शोभा यात्राएं निकाली गई

 

@ नई दिल्ली : प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा 89th शिवजयंती त्रिमूर्ति शिव जयंती व महाशिवरात्रि का महापर्व बड़ी धूम धाम से मनाई गई। दिल्ली और इसके आस पास की इलाके में स्थित ब्रह्मा कुमारी राजयोग शिक्षा केंद्रों द्वारा परमात्मा शिव के दिव्य अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में जगह जगह पर झांकियों सहित अनेक प्रभातफेरी, कलश यात्रा व भव्य शोभा यात्राएं निकाली गई।

शिव परमात्मा की दिव्य स्मृति में झंडारोहण हुआ एवं नृत्य संगीत भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर, लोगों को बुरी आदतें वा व्यसनों से मुक्त होने की प्रतिज्ञा भी कराई गई।

इस अवसर पर, ब्रह्मा कुमारी संस्था की स्थानीय हरि नगर सेवा केंद्र द्वारा आयोजित शिव झंडारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद उपस्थित रहे। उन्होंने झंडा आरोहण किया और कहा की परमात्मा शिव निराकार है, अनादि व अनंत है।

ज्ञान सूर्य के रूप में वे हमें अज्ञात अंधकार से ज्ञान रोशनी में ले जाने के लिए तथा हमारे अंदर की तमस को समाप्त कर जीवन को सतो गुण वा सद्गुणों से भरपूर करने इस धरा पर अवतरित होते हैं, जिसको हम शिव अवतरण दिवस के रूप में भी मनाते हैं।

ब्रह्मा कुमारी संस्था की दिल्ली, हरियाणा व यूपी राज्यों में स्थित 130 राजयोग ध्यान शिक्षा केंद्रों के प्रभारी राजयोगिनी बी के शुक्ला ने कहा कि महाशिवरात्रि हमे अपने को ज्योति बिंदु स्वरूप आत्मा समझने की, तथा परम ज्योतिबिंदू निराकार परमात्मा से राजयोग ध्यान लगाकर सद्बुद्धि, देवी गुण वा दैवी शक्तियों को प्राप्त करने की रूहानी ज्ञान व प्रेरणा देती है, जिससे हमारे जीवन और संसार सुखमय, समृद्ध और खुशहाल हो जाए।

इस शुभ अवसर पर आयुष मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर आचार्य; भारतीय नौ सेना के पूर्व वाइस चीफ वाईस एडमिरल, सतीश नामदेव गॉडमोडे; सेन्ट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफेसर श्री निवास आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...