@ चंडीगढ़ पंजाब
लोकसभा चुनाव- 2024 की मतगणना संपन्न होने के अगले दिन ही BSF द्वारा तस्कर के घर पर छापामार कार्यवाही करते हुए नोटों का जखीरा बरामद किया है। सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस की मदद से BSF द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान यह कामयाबी हाथ लगी है। तलाशी अभियान अभी तक जारी है।
बुधवार को अमृतसर के सीमावर्ती गांव कक्कड़ में पंजाब पुलिस की सहायता से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान BSF द्वारा तस्कर के घर पर छापामार कार्यवाही करते हुए तकरीबन 2 करोड रुपए जप्त किए गए हैं। बुधवार को BSF अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने में शामिल संदिग्ध तस्कर के घर पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान तकरीबन 2 करोड रुपए की ड्रग्स मनी बरामद की गई है। नोटों की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।