@ रायपुर छत्तीसगढ़ :
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC-2024 की परीक्षा 9 फरवरी को होगी। इस बार प्रदेश के सभी 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। पिछली बार प्रीलिम्स के लिए 28 जिलों में एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। इस बार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली सुबह 10 से 12 बजे तक जनरल स्टडीज का पेपर होगा। दूसरी पाली में 3 से 5 बजे तक एप्टीटयू्ड टेस्ट का पेपर होगा। इस बार यह भर्ती 246 पदों के लिए हो रही है। इसके लिए 1।50 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। एक पद के लिए 642 दावेदार है। पिछली बार भी एग्जाम में लगभग इतने ही अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया था।
रविवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए रायपुर जिले में 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। यहां 26 हजार परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। परीक्षा के सबंध में आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। अभ्यर्थियों क़ो प्रवेश पत्र और फोटो पहचान-पत्र की ओरिजिनल प्रति साथ में लाना होगा। मूल प्रति के बिना किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा में प्रवेश के दौरान एडमिट कार्ड के साथ ओरिजिनल आई डी प्रूफ लाना है। इसके लिए वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, जॉब कार्ड फोटो सहित, सेवा पहचान पत्र, (केंद्र सरकार, सार्वजानिक उपक्रम, स्थानीय निकाय, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों क़ो जारी) पास बुक।
जिन पदों के लिए यह भर्ती निकली है, उसमें डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक (वित्त विभाग), सहायक संचालक (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग), सहायक संचालक / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग।
आबकारी उप निरीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, छग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, नायाब तहसीलदार, राज्य कर निरीक्षक, उप पंजीयक, सहकारी निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी व सहायक जेल अधीक्षक शामिल है। इस परीक्षा के संचालन के लिए विभिन्न जिलों के कलेक्टरों ने बैठक लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है।