@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखंड
झारखंड ड्राइवर महासंघ के नोवामुंड़ी प्रखंड अंतर्गत गुवा पंचायत अध्यक्ष राजकुमार बोसा मंगल की अध्यक्षता में गुवा के ठाकुरा गांव कारों नदी के तट पर मिलन समारोह सह बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सेल, टाटा स्टील समेत विभिन्न कंपनियों, निजी वाहन मालिकों के वाहनों को चलाने वाले ड्राइवरों की समस्याएं सुनी गईं। ड्राइवरों ने बताया कि उनका हर जगह शोषण किया जाता है। खदानों में चलने वाले प्राइवेट वाहनों के मालिक अथवा ठेकेदार ड्राइवरों के खाते में न्यूनतम मजदूरी का पैसा तो डाल देते हैं, लेकिन अगले दिन खाते से कुछ पैसा निकलवा कर मांगते हैं। जो ड्राइवर पैसा नहीं देते हैं, उन्हें काम से हटा दिया जाता है।
इसके अवाले ड्राइवरों को बिना गलती या वजह के काम से हटाकर दूसरे ड्राइवर को रख लिया जाता है। सड़कों पर ड्राइवर निरंतर लोगों द्वारा गाली-गलौज, मारपीट के शिकार होते हैं। सुदूर क्षेत्र में वाहन खराब होने पर वाहन मालिक उन्हें उनके हाल पर छोड़ देते हैं।ड्राइवरों को न्यूनतम मजदूरी आदि भी नहीं दी जाती है। ऐसे विभिन्न समस्याओं को रखा गया। इसके खिलाफ संगठित होकर लड़ाई लड़ने की बात कही गई। ड्राइवर महासंघ ने सभी ड्राइवरों को इस संगठन से जुड़ने की अपील की, ताकि उनकी ताकत बढे़ और कोई शोषण नहीं कर सके।
बैठक में झारखंड ड्राइवर महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार बोसा, किशोर दास, धीरु साहू,श्यानंद गोप, कार्तिक गोप, रवि करुवा, संतोष गोस्वामी, बीजू टोप्पो, सुधीर सिंकु, अर्पण तांती, शेरु सोनार, अनिल दास, मुन्ना नायक, मुन्ना सोनार, राजेंद्र साहू, संजय साहू, दासों बिरुवा, संजय चाम्पिया सहित ड्राइवर महासंघ से जुड़े ड्राइवर शामिल हुये।