@ नई दिल्ली
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दुबई नॉलेज पार्क में सिम्बिओसिस अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के पहले विदेश परिसर के उद्धाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता की। यह समारोह भारत और संयुक्त अरब अमीरात के संबंधों में मील का पत्थर समझा जा रहा है। संयुक्त अरब अमीरात के सहिष्णुता और सहअस्त्वि मंत्री शेख नहयान बिन मुबारक अल नहयान भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Speaking at the launch of Symbiosis International University campus in Dubai.
🇮🇳 🇦🇪
https://t.co/OBDqVfMRsk— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 14, 2024
इस अवसर पर विदेश मंत्री ने कहा कि यह उद्धाटन मात्र संस्थागत प्रसार नहीं है बल्कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में वर्णित भारत की शैक्षित आउटरीच की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।