दौसा जिले में समारोह पूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह

@ जयपुर राजस्थान

दौसा जिले में 78 वां स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।

जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रातः 9ः05 बजे झण्डारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। मार्चपास्ट परेड कमाण्डर चारूल गुप्ता सी.ओ. नांगल राजावतान के नेतृत्व में आरएसी, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, महिला प्लाटून, एनसीसी एसडी, हिन्दुस्तान गाईडस, हिन्दुस्तान स्काउटस, भारत स्काउट गाईड्स रोवर एवं भारत स्काउट गाईड्स रैंजर की टुकडियाें के दल ने मार्च पास्ट किया। मुख्य समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुमित्रा पारीक ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया।

जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 78 वें स्वतन्त्रता दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए, स्वतन्त्रता संग्राम में शहीद होने वाले एवं उसमें भाग लेने वाले स्वतन्त्रता सेनानियों, क्रान्तिकारियों एवं मार्गदर्शकों को नमन किया। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की उन्नति और देशवासियों के सम्मान के लिए कई नवाचार कर रहे हैं। वहीं प्रदेश की डब्बल इंजन सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास की और अग्रसर हैं।

उन्होंने कहा कि अब नौजवानों के पास रोजगार के अवसरों की कोई कमी नही हैं। हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सभी वर्ग के उत्थान के लिए विकसित राजस्थान हेतु जनसमर्पित बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि हमारा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कृषि, विज्ञान, चिकित्सा, शिक्षा, कला एवं स्वदेशी के क्षेत्र में आगे बढ रहा है, वहीं समाज के हर वर्ग महिला, बुजुर्ग, किसान एवं खिलाडी सभी का उत्थान भी हो रहा है।

समारोह के दौरान छात्र -छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लहराता है परचम अभिनय गीत के माध्यम से आनन्द शर्मा बालिका राउमा विद्यालय की छात्राओं द्वारा, जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं द्वारा आयो रे शुभ दिन आयो रे अभिनय गीत प्रस्तुती, बालिका आदर्श विद्या मंदिर की बालिकाओं ने अभिनय गीत हम अपना फर्ज निभाने चले के माध्यम से प्रस्तुती दी तथा विवेकानंद सीनियर सैकण्डरी स्कूल की छात्र- छात्राओं ने अभिनय गीत हमने बात यही मन में ठानी है के माध्यम से, फ्रेम इन्टरनेशनल स्कूल दौसा की छात्र- छात्राओं ने अभिनय गीत हम हिन्दुस्तानी के माध्यम से एवं महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौसा खुर्द के छात्र- छात्राओं ने तेरा हिमालय आकाश छूले अभिनय गीत के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुतियॉं दी।

जिला स्तरीय मुख्य समारोह में दौसा सांसद मुरारी लाल मीना, जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक रंजिता शर्मा, पूर्व विधायक शंकर लाल शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ. प्रभूदयाल शर्मा, उपवन संरक्षक अजीत उंचोई, जिला प्रमुख हीरा लाल सैनी, नगर परिषद सभापति ममता चौधरी, पंचायत समिति प्रधान दौसा प्रहलाद मीना सहित जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, प्रबुद्ध नागरिक, अन्य अधिकारी-कार्मिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

24 thoughts on “दौसा जिले में समारोह पूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह

  1. Hello there, I found your website via Google at the same time
    as searching for a comparable matter, your site came up,
    it appears great. I have bookmarked it in my google bookmarks.

    Hi there, simply was aware of your blog through Google,
    and located that it is really informative. I’m gonna be careful for brussels.

    I will appreciate for those who proceed this in future.
    Many other people can be benefited from your writing.

    Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...