@ जयपुर राजस्थान :
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जयपुर के सांगानेर स्थित दादिया ग्राम में 17 दिसंबर को राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 17 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुनिया के लोकप्रिय नेता और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि देश में चार ही जातियां हैं-युवा, किसान, महिला और मजदूर। देश का उत्थान इन चारों की उन्नति से ही संभव है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मोदी की इसी सोच के अनुसार अपनी प्रथम वर्षगांठ पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर इन चारों वर्गों को ढेरों सौगातें दी हैं। उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को युवाओं के लिए, 13 दिसंबर को किसानों के लिए, 14 दिसंबर को महिलाओं के लिए और 15 दिसंबर को मजदूर और वंचित वर्ग के लिए कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें कई नई योजनाओं की सौगात देकर लाभान्वित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में दादिया में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत कर राजस्थान की जनता को अनेक सौगातें देंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही अपने संकल्प पत्र के लगभग 50 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं और हमारी डबल इंजन की सरकार संकल्प पत्र के प्रत्येक वादे को पूरा करेगी।
इस दौरान मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू.आर साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण प्रवीण गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी भास्कर ए. सावंत एवं प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय आलोक गुप्ता सहित अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे।